60 फीसदी विद्यार्थी अपने स्कूल से नहीं करना चाहते इंटर
मुजफ्फरपुर में इंटर में नामांकन के लिए छात्रों की प्रक्रिया जारी है। 60% से अधिक विद्यार्थी अपने मैट्रिक स्कूल से इंटर नहीं करना चाहते हैं। साइंस में कटऑफ 90% तक जा रहा है जबकि कॉमर्स में यह 92% है।...

मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता इंटर में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। विद्यार्थियों के अपने मैट्रिक वाले संस्थान में कम तो अन्य संस्थान में नामांकन का कटऑफ मार्क्स अधिक जा रहा है। इसके बावजूद जिले में मैट्रिक पास करने वाले 60 फीसदी से अधिक विद्यार्थी अपने स्कूल से इंटर नहीं करना चाहते हैं। ये विद्यार्थी इंटर नामांकन की पहली प्राथमिकता में अपने मैट्रिक वाले स्कूल को नहीं रख रहे हैं।
जिले में साइंस में नामांकन के लिए अधिकतर छात्र दूसरे संस्थान का विकल्प दे रहे हैं। बिहार बोर्ड का निर्देश कि जहां से मैट्रिक किया वहीं से इंटर करने पर प्राथमिकता मिलेगी। लेकिन, अधिकतर विद्यार्थी इससे इतर प्लस 2 स्कूलों में इंटर में नामांकन कराना चाह रहे हैं। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि संस्थान का विकल्प देते समय छात्र-छात्राएं कटऑफ देख लें और उसके अनुसार ही अपना विकल्प भरें। साइंस में 90 तो कॉमर्स में सबसे अधिक 92 फीसदी तक कटऑफ जा रहा है। आर्ट्स में पहले चरण में 88 फीसदी तक कटऑफ मार्क्स जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्र के अपग्रेड प्लस 2 स्कूलों का विकल्प नहीं दे रहे :
शहरी क्षेत्र के कुछ स्कूलों में विद्यार्थी अपने ही स्कूल में इंटर नामांकन का विकल्प दें भी रहे हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में स्थिति उलट है। अपग्रेड प्लस 2 स्कूल से मैट्रिक करने वाले विद्यार्थी इंटर नामांकन की पहली प्राथमिकता में इन स्कूलों का नाम नहीं दे रहे हैं। वहीं, दूसरे स्कूलों के छात्र इन अपग्रेड स्कूलों में नामांकन के लिए विकल्प भर रहे हैं। यही वजह है कि अपने ही स्कूल में जो बच्चे इंटर नामांकन का विकल्प भर रहे हैं, उनका कटऑफ दूसरे संस्थान की अपेक्षा 20 से 30 फीसदी कम है। अपने संस्थान में आर्ट्स में 60 फीसदी तो साइंस में 75 फीसदी कटऑफ मार्क्स जा रहा है।
पहले चरण में इस तरह जा रहा कटऑफ मार्क्स :
शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र में तीनों संकाय में कटऑफ अधिक है। डीएन हाईस्कूल में साइंस में सामान्य कोटि में 75 फीसदी कटऑफ है, वहीं फतेहाबाद हाईस्कूल में साइंस में कटऑफ 77 फीसदी है। बीबी कॉलेजिएट में साइंस में 79 फीसदी तो जिला स्कूल में साइंस में 80 फीसदी कटऑफ है। ब्रह्मपुरा हाईस्कूल में साइंस में कटऑफ 89 फीसदी है। पताही हाईस्कूल में साइंस में 88 फीसदी तो राधा देवी गर्ल्स स्कूल में साईंस में 68 फीसदी कटऑफ है। आर्ट्स में वैसे आवेदक जिन्होंने दूसरे स्कूल से मैट्रिक परीक्षा पास की है, उनके लिए कटऑफ 80 फीसदी है। आर्ट्स में अपने संस्थान में इंटर में नामांकन में कटऑफ अधिक है। इसमें 88 फीसदी तक कटऑफ है। उच्च माध्यमिक विद्यालय भगवानपुर मुशहरी में आर्ट्स में 74 फीसदी, तुर्की हाईस्कूल में 71 फीसदी, जिला स्कूल में 71 फीसदी, बीबी कॉलेजिएट में 70 फीसदी, मुखर्जी सेमिनरी में 68 फीसदी कटऑफ आर्ट्स में है। कॉमर्स में अपग्रेड हाईस्कूल महमदा में सबसे अधिक कटऑफ मार्क्स 92 फीसदी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।