वाहन के धक्के से मजदूर की मौत
मटिहानी में पन्नापुर निवासी सोगारथ तांती की मौत सोमवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से हो गई। वे गेहूं का बोझा लाने खेत जा रहे थे, तभी एक चार चक्का वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। परिवार वाले उन्हें इलाज के...

मटिहानी। थाना क्षेत्र स्थित रामदीरी-4 पंचायत अंतर्गत पन्नापुर निवासी स्व. रामजी तांती के 53 वर्षीय पुत्र सोगारथ तांती की मौत सोमवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से हो गई। इस बाबत मटिहानी थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि सोगारथ तांती पन्नापुर बहियार से गेहूं का बोझा लेकर घर आए। फिर खाना खाकर गेहूं का बोझा लाने महना पथ से पन्नापुर अपने खेत जा रहे थे। इसी क्रम में एक चार चक्का अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया। जब इसकी सूचना उनके परिजनों को मिली तो वे लोग उन्हें इलाज हेतु बेगूसराय ले जा रहे थे। इसी क्रम में रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मृतक के पुत्र राकेश कुमार के द्वारा मटिहानी थाना में अज्ञात वाहन के चालक पर प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।