Aurangabad Triumphs Over Buxar in Under-19 Cricket Match Harsh Giri Named Player of the Match औरंगाबाद की टीम ने बक्सर डीसीए को 4 विकेट से हराया, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsAurangabad Triumphs Over Buxar in Under-19 Cricket Match Harsh Giri Named Player of the Match

औरंगाबाद की टीम ने बक्सर डीसीए को 4 विकेट से हराया

बिहार क्रिकेट संघ के देखरेख में बक्सर और औरंगाबाद के बीच अंडर-19 क्रिकेट मैच में औरंगाबाद ने बक्सर को 4 विकेट से हराया। बक्सर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रन बनाए, जिसमें अमितोष ठाकुर ने 109 रन...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 26 April 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
औरंगाबाद की टीम ने बक्सर डीसीए को 4 विकेट से हराया

प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी औरंगाबाद के हर्ष गिरी को दी गई बक्सर के अमितोष का भी शतक, आज बक्सर व भोजपुर का मैच (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिहार क्रिकेट संघ की देखरेख में शनिवार को शहर के जगजीवन स्टेडियम में आठवां मैच खेला गया। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान आयोजित बीसीए रणधीर वर्मा अंडर- 19 शाहाबाद जोन में बक्सर जिला क्रिकेट संघ और औरंगाबाद जिला क्रिकेट संघ के बीच मैच हुआ, जिसमें औरंगाबाद ने बक्सर को 4 विकेट से हरा दिया। बक्सर डीसीए के कप्तान अमितोष ठाकुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बक्सर डीसीए की टीम निर्धारित 50 ओवर के मैच में 45.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 220 रन बना सकी। बक्सर डीसीए की ओर से अमितोष ठाकुर ने 132 गेंद में 109 रन की शतकीय पारी खेली। सुमित कुमार 27 रन, विवेक प्रधान ने 24 रन, शाहिद खान ने 20 रन और रवि यादव ने 18 रन बनाए। औरंगाबाद डीसीए की ओर से प्रिंस चौहान ने 38 रन खर्च करके 4 विकेट, प्रभात सिंह ने 34 रन देकर 3 विकेट, आयुष राज ने 2 और हर्ष गिरी ने 1 विकेट हासिल किया। बक्सर डीसीए के 221 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए औरंगाबाद की टीम हर्ष गिरी के 76 गेंद में 113 की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत 34.3 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया। हर्ष गिरी के अलावा नवीन कुमार ने 67 गेंद में 54 रन, अर्जुन कुमार ने 24 रन व विशाल कुमार ने नाबाद 18 रन बनाए बक्सर की ओर से सुमित कुमार ने 48 रन खर्च करके शानदार 5 विकेट और रवि यादव ने 1 विकेट हासिल किया। हर्ष गिरी को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी पूर्व रणजी खिलाड़ी विशाल दास ने प्रदान किया। मैच में बीसीए अंपायर के रूप में पटना के सुनील सिंह और अविनाश कुमार शुक्ला थे। ऑनलाइन स्कोरर के रूप में विशाल कुमार और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में सौरव कुमार थे। रविवार का मुकाबला भोजपुर डीसीए व बक्सर डीसीए के बीच होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।