उपडाकघर के पास के चापाकल की नहीं कर रहे मरम्मत
भगवानपुर में उपडाकघर के पास बंद चापाकल के कारण उपभोक्ताओं को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। डाककर्मी और राहगीर दूर-दूर तक पानी के लिए भटक रहे हैं। गर्मी में पानी की कमी से परेशान लोग ठंडा...

पैसों की जमा-निकासी करने आए उपभोक्ताओं को हो रही है परेशानी भगवानपुर, रामपुर व अधौरा की शाखाओं से डाक लेकर आते हैं कर्मी (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर स्थित उपडाकघर के पास के बंद चापाकल की लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मरममत नहीं करा रहा है, जिससे न सिर्फ उपभोक्ताओं और डाककर्मियों बल्कि इस रास्ते से आने-जानेवाले राहगीरों और स्कूली बच्चों को इस गर्मी के मौसम में परेशानी हो रही है। इस उपडाकघर में रामपुर, भगवानपुर व अधौरा प्रखंड की कई शाखाओं का डाक लेकर कर्मी यहां आते हैं। जब उन्हें प्यास महसूस होती है, तब दूर किसी दुकान पर पानी पीने जाते हैं।
लेकिन, दुकानदार भी उनकी दुकान से बिना कुछ खरीदकर खाए पीने के लिए पानी नहीं देते हैं। उनका कहना होता है कि वह भी दूर से पानी ढोकर ला रहे हैं। गोविन्द सिंह और अरुण अग्रवाल ने बताया कि इस उपडाकघर से करीब दो दर्जन शाखाएं जुड़ी हैं, जहां से डाक का आदान-प्रदान होता है। तीन प्रखंडों के डाक कर्मी सहित विभिन्न गांवों के सैकड़ों लोग खाता में जमा-निकासी के लिए आते हैं। गर्मी के इस मौसम में चापाकल के खराब रहने से इन कर्मियों को परेशानी होती है। भगवानपुर उप डाकघर घर के कर्मियों का कहना है कि वह घर से बोतल में पानी लेकर आते हैं। लेकिन, गर्मी इतनी ज्यादा पड़ रही है कि बोतल का पानी भी कुछ देर बाद गर्म हो जा रहा है। यदि पास का चापाकल खराब नहीं होता तो ठंडा पानी पीने की समस्या उत्पन्न नहीं होती। ग्रामीणों राजकुमार सिंह व देवेंद्र मिश्र ने बताया कि विद्यालयों की छुट्टी होने पर इसी रास्ते से बच्चे अपने घर जाते हैं। दोपहर में उन्हें प्यास लगती है, तो वह चापाकल तलाशते अपने घर पहुंचते हैं। वह कभी पेड़ की छाया में तो कभी दुकान के शेड के नीचे खड़ा दिखते हैं। अगर चापाकल चालू हालत में रहता, तो अपनी प्यास आसानी से बुझा सकते थे। जिला पदाधिकारी ने पिछले माह में पीएचईडी के मिस्त्री के दल को चापाकलों की मरम्मत के लिए रवाना किया था। यह दल जून माह तक घूम-घूमकर चापाकलों की मरममत करेगा। लेकिन, प्रखंड मुख्यालय के ही कई बंद पड़े चापाकलों की अभी तक मरम्मत नहीं कराई गई। फोटो- 12 मई भभुआ- 2 कैप्शन- भगवानपुर के उपडाकघर के पास का मरम्मत के अभाव में सोमवार को बंद पड़ा चापाकल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।