Kiran Kamlesh Tiwari Addresses Press Conference Highlights Issues in Bihar Assembly Elections बयान की जांच के लिए अध्यक्ष को बुलाया, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsKiran Kamlesh Tiwari Addresses Press Conference Highlights Issues in Bihar Assembly Elections

बयान की जांच के लिए अध्यक्ष को बुलाया

Üपेज चार बोरी फटने से कम अनाज की हो रही आपूर्तिबोरी फटने से कम अनाज की हो रही आपूर्ति

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 19 May 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
बयान की जांच के लिए अध्यक्ष को बुलाया

Üपेज चार भभुआ। शहर के एक होटल में सोमवार को हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण कमलेश तिवारी ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि 9 मार्च को पार्टी के प्रदेश महासचिव उत्तम पटेल के नेतृत्व में आयोजित धर्म संसद कार्यक्रम में वह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे, जहां सभा के दौरान दिए गए एक बयान को लेकर स्थानीय पुलिस पर दबाव बनाकर मामला दर्ज कराया गया। इसी सिलसिले में पुलिस द्वारा जांच के लिए उन्हें बुलाया गया और दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी कराए गए। उन्होंने कहा कि अगर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हिंदू समाज पार्टी से कोई प्रत्याशी जीतकर आता है, तो क्षेत्र की जनता की मांगों के अनुरूप विकास कार्य किए जाएंगे।

यूपी की सरकार को विफल बताया और कई आरोप लगाए। पुलिस अपराधी को कहीं से पकड़ती है और गिरफ्तार कहीं और की दिखाती है। बोरी फटने से कम अनाज की हो रही आपूर्ति भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित गोदाम से आवंटित किए जानेवाले अनाज के वजन में अंतर पड़ जा रहा है। इससे पीडीएस डीलरों को परेशानी हो रही है। एक पंचायत के डीलर ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि 50 किलो की जगह 45 किलो वजन का राशन दिया जा रहा है। लेकिन, रिसीव 50 किलो का कराया जा रहा है। कम अनाज मिलने के कारण उपभोक्ताओं के बीच वितरण करने में परेशानी हो रही है। क्योंकि उपभोक्ता कम अनाज लेने के लिए तैयार नहीं होते हैं। इस दौरान कभी-कभी किसी-किसी उपभोक्ता से बहस भी हो जाती है। इस समस्या को लेकर उनलोगों ने आंदोलन के दौरान भी उठाया था। लेकिन, समस्या का समाधा नहीं हो सका। इस संबंध में पीडीएस गोदाम प्रबंधक का कहना है कि राशन के चावल की बोरी वाहनों से कई बार हूक के सहारे लादा और उतारा जाता है, जिससे बोरी फटने से किसी में चावल का वजन कम हो जाता होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।