Tragic Bike Accident Claims Life of 27-Year-Old BPSC Aspirant Jyoti Kumari in Bhabhua सड़क दुर्घटना में धवपोखर की छात्रा की हुई मौत, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsTragic Bike Accident Claims Life of 27-Year-Old BPSC Aspirant Jyoti Kumari in Bhabhua

सड़क दुर्घटना में धवपोखर की छात्रा की हुई मौत

अपनी बुआ के घर से बाइक से फुफेरे भाई के साथ आ रही थी भभुआ पटना में रहकर बीपीएससी की करती थी तैयारी, भाभी देखने आई थी

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 3 April 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में धवपोखर की छात्रा की हुई मौत

अपनी बुआ के घर से बाइक से फुफेरे भाई के साथ आ रही थी भभुआ मृतका के एसआई पिता राजगीर में पुलिसकर्मियों को देते हैं प्रशिक्षण पटना में रहकर बीपीएससी की करती थी तैयारी, भाभी देखने आई थी भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भभुआ-सोनहन पथ में गुरुवार की शाम सोनहन थाना से थोड़ी दूर बाइक से गिरकर एक छात्रा की मौत हो गई। मृतका 27 वर्षीया ज्योति कुमारी सबार थाना क्षेत्र के धवपोखर निवासी श्रीकृष्ण प्रसाद की बेटी थी। सदर अस्पताल आए उसके बड़े भाई संदीप कुमार ने बताया कि ज्योति पटना में रहकर बीपीएससी की तैयारी करती थी। वह सगी भाभी का प्रसव होने के बाद उसे देखने के लिए आई थी। ज्योति कुदरा थाना क्षेत्र के मेउड़ा स्थित अपनी बुआ के घर थी। वहां से अपने फुफेरे भाई के साथ बाइक पार बैठकर भभुआ भाभी को देखने आ रही थी। इसी दौरान व बाइक से गिर गई, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। संदीप ने बताया कि उसे स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक द्वारा उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वह लोग एंबुलेंस से लेकर बेहतर इलाज कराने के लिए बनारस लेकर जा रहे थे। लेकिन, चैनपुर पहुंचने पर उसकी मौत हो गई। उसे सदर अस्पताल लाया गया। सूचना पर पहुंची भभुआ थाने की पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने में जुटी थी। ज्योति तीन भाइयों के बीच अकेली बहन थी। उसके पिताजी एसआई राजगीर में प्रशिक्षण दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।