करंट की चपेट में आने से हाटा के युवक की मौत
वार्ड आठ में मृतक के घर के सामने विद्युत ट्रांसफॉर्मर के पास हुई घटना सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई, जांच कर डॉक्टर ने मृत बताया

वार्ड आठ में मृतक के घर के सामने विद्युत ट्रांसफॉर्मर के पास हुई घटना सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई, जांच कर डॉक्टर ने मृत बताया (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हाटा शहर के वार्ड आठ में करंट की चपेट में आने से शुक्रवार को एक युवक की मौत हो गई। मृतक 18 वर्षीय देवा कुमार वार्ड आठ निवासी अमर गोंड का बेटा था। यह घटना तब हुई जब भूसा ढोकर रखने के बाद देवा बधार की ओर शौच के लिए जा रहा था। परिजनों के अनुसार, मृतक के घर के सामने विद्युत ट्रांसफार्मर है। वहां पर तार टूटकर गिरा था। शौच करने जाने के दौरान उसी तार की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। करंट लगने के बाद मोहल्ले के लोग घटना स्थल पर पहुंचे। परिजनों भी आए। विद्युत बोर्ड को सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई गई। शोरगुल होते सुने देवा के घर की महिलाएं बाहर निकलीं। उसे अचेत अवस्था में देख वह रोने लगीं। परिजन उसे लेकर चैनपुर अस्पताल गए। वहां के चिकित्सक ने उसके स्वास्थ्य की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर सदर अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने करंट से युवक की मौत की पुष्टि की और बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फोटो- 18 अप्रैल भभुआ- 10 कैप्शन- हाटा के वार्ड आठ के युवक की मौत के बाद शुक्रवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने आए परिजन व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।