बांका : आलू लदे पिकअप के धक्के से नौ वर्षीय छात्रा जख्मी
अमरपुर । एक संवाददाता शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में नौ वर्षीय

अमरपुर । एक संवाददाता शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में नौ वर्षीय छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब छात्रा स्कूल जा रही थी। तभी एक तेज़ गति से आ रही आलू लदी पिकअप वैन ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वैन चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था और छात्रा को बचाने की कोई कोशिश नहीं की गई। टक्कर लगते ही बच्ची सड़क पर गिर पड़ी और उसे गंभीर चोटें आईं। आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल छात्रा को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना के बाद वैन चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से स्कूल के आसपास ट्रैफिक नियंत्रण की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।