Ajay Mandal Raises Buxar-Bhagalpur Expressway Issue in Delhi Meeting सांसद ने बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsAjay Mandal Raises Buxar-Bhagalpur Expressway Issue in Delhi Meeting

सांसद ने बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की

दिल्ली में परामर्शदात्री समिति की बैठक मंत्री के सामने उठाया मुद्दा भागलपुर। सड़क परिवहन

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 30 April 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
सांसद ने बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की

भागलपुर। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की बैठक में मंगलवार को दिल्ली में हुई जिसमें भागलपुर के सांसद अजय मंडल भी शामिल हुए। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने की अध्यक्षता में हुई बैठक में सांसद ने बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बजट में घोषणा के बावजूद अब तक इस दिशा में पहल नहीं हुई है। सांसद ने यह भी कहा कि घोषित योजना में कुछ बदलाव होने की सूचना मिल रही है, इसपर स्पष्टता होनी चाहिए। अब पुराने मार्ग पर ही चार लेन का हाई-स्पीड कॉरिडोर बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जो कि न केवल तकनीकी रूप से अनुपयुक्त है बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी अकारण महंगा है। भागलपुर एवं पूर्वी बिहार, बंगाल एवं सिलीगुड़ी कॉरिडोर को ध्यान में रखते हुए बक्सर भागलपुर के बीच की सड़कों को या ग्रीनफील्ड सड़क के रूप में पुनः डिजाइन कर इसे आदर्श एक्सप्रेस वे के रूप में निर्मित किए जाने की तत्काल आवश्यकता है।

सांसद ने भागलपुर संसदीय क्षेत्र में पिछले 3 वर्षों के दौरान एनएचएआई या मोर्थ द्वारा निर्मित सड़कों की संख्या, नाम और खर्च की गई राशि का विवरण भी मांगा। सांसद ने बताया कि मंत्री ने तमाम मसलों पर विचार के अनुसार कदम उठाए जाएंगे।

जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र मिला

भागलपुर। पटना में जनता दल यूनाइटेड के व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के पदाधिकारीयों को मंगलवार को मनोनयन पत्र सौंपा गया। भागलपुर जिला से हीरा पाण्डेय को प्रदेश उपाध्यक्ष, गुरुचरण गुप्ता को प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदीप झुनझुनवाला को प्रदेश उपाध्यक्ष, बाबूलाल पोद्दार को प्रदेश महासचिव, मिथिलेश साह को प्रदेश सचिव , दीपक गुप्ता को जिला अध्यक्ष भागलपुर, उमा मोदी को महानगर अध्यक्ष भागलपुर के रूप में मनोनीत करते हुए मनोनयन-पत्र दिया गया। यह जानकारी जिला इकाई की ओर से शैलेन्द्र तोमर ने दी है।

चुनाव के लिए जन सुराज के कार्यकर्ताओं को पूर्व आईपीएस ने दिए टिप्स

भागलपुर। जन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में जिला चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित हुई जिसमें चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक सह पार्टी के कोषाध्यक्ष पूर्व आईपीएस अधिकारी आरके मिश्रा भी शामिल हुए। बैठक में उन्होंने चुनाव से संबंधित कार्यकर्ताओं के प्रश्नों का जवाब दिया। साथ ही चुनाव की रणनीति पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने प्रत्येक विधानसभा में मुख्य चुनाव प्रभारी समेत न्यूनतम पांच लोगों को प्रभारी के तौर पर मनोनीत करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने पार्टी की नीतियों एवं कार्यकर्ताओं के जिज्ञासाओं पर कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि जनसुरज चुनावी राजनीति में रहते हुए भी अन्य पार्टियों की तरह नहीं है। बिहार को बदलने‌ और बेहतर बिहार बनाने के संकल्प को पूरा करने केलिए ही जनसुराज राजनीति में आई है। बैठक में क्षेत्रीय पर्यवेक्षक आदित्य नारायण झा, संयोजक अनुज सिंह, संयोजक अशोक झा, संगठन जिला अध्यक्ष इंजीनियर राकेश, कार्यालय प्रभारी आरिफ रशीद जिला उपाध्यक्ष बाबुल विवेक, डाक्टर विकास पांडे समेत जिले भर के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।