अररिया : सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, नारेबाजी
कुर्साकांटा में ग्रामीणों ने पकरी से सकरदीना- मैदानपुर जाने वाली बदहाल सड़क के निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से निरंतर अपील के बावजूद सड़क निर्माण न होने पर नाराजगी...

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि रहटमीना पंचायत के पकरी मुख्य सड़क से सकरदीना- मैदानपुर जाने वाली सड़क बदहाल है। लेकिन इसका निर्माण नहीं होने आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को पकरी के निकट आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी कर अपनी नाराजगी जताई। स्थानीय वार्ड सदस्य दिनेश यादव, विजय कुमार, रंजीत यादव, मयाननछ यादव, संतोष यादव, राज कुमार राय, जयकृष्ण यादव, अरविन्द यादव, अनमोल यादव, विकास यादव, अमरेन्द्र यादव, मनीष यादव, सुबोध यादव, जय प्रकाश यादव, सूर्यानन्द यादव, अमन ्रुमार, मंजुला देवी, गौरी देवी, महेन्द्र यादव, गीता देवी, राज कुमार मंडल, अमोद मंडल, प्रमोद यादव आदि ने बताया कि आजादी के 78 वर्ष आाद भी पकरी मुख्य सड़क से सकरदीना- मैदानपुर तक सड़क निर्माण नहीं होना समझ से परे हैं।
सड़क निर्माण को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों से अपील की गयी, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। बताया कि इस सड़क पर 30 वर्षो से एक टोकरी मिट्टी तक नहीं पड़ी है। इस कारण सड़क का अस्तित्व खत्म होने के कगार पर है। कई जगह पर ग्रामीणों के द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर जोत आबाद किया जा रहा है। सड़क दिन प्रतिदिन सिकुड़ती जा रही है। इधर मुखिया अमरदेव यादव ने कहा कि यह कच्ची सड़क ग्रामीणों के लिए महत्वपूर्ण है। इस सड़क की स्वीकृति के लिए प्रयासरत हैं। स्वीकृति मिलते ही सड़क निर्माण का कार्य शुरु कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।