सुपौल : चोरों ने किया घर मे हाथ साफ,पुलिस जांच में जुटी
सरायगढ़ के पिपरा खुर्द पंचायत में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर 1 लाख से अधिक की संपत्ति चुरा ली। पीड़ित रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सोते समय चोरों ने घर में प्रवेश किया और नगद,...

सरायगढ़ निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के पिपरा खुर्द पंचायत के वार्ड 7 में मंगलवार की रात में अज्ञात चोरों ने एक व्यक्ति के घर का दरवाजे का ताला तोड़कर एक लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली गई। घटना के संबंध में पीड़ित रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात में सभी लोग खाना खाकर बगल के कमरे में सो गए और एक कमरे में ताला लगा दिया गया था। रात में अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर घर मे घुस गया और घर में गोदरेज का ताला तोड़कर 21 हजार रुपए नगद, सोना का अंगूठी, सोना का गले का चकती, चांदी का हौसली सहित अन्य सामान चोरी कर घर में रखे कपड़ा को बाहर में फेंक दिया गया। सुबह में नींद खुल तो देखा कि घर का दरवाजे का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग 1 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली है। घटना को लेकर घटना की सूचना भपटियाही थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर चोरी की घटना की जांच किया। थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि घटना को लेकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।