अररिया:नप के वार्ड संख्या 15 में जून में उपचुनाव की संभावना
फारबिसगंज के वार्ड संख्या 15 में वार्ड पार्षद रौनक प्रवीण के त्यागपत्र के बाद उपचुनाव की संभावना बढ़ गई है। मतदाता सूची का प्रारूप शुक्रवार को प्रकाशित हुआ। दावा आपत्ति की तिथि 11 से 24 अप्रैल 2025 तक...

फारबिसगंज, निज संवाददाता। वार्ड पार्षद से शिक्षिका बनी रौनक प्रवीण द्वारा त्यागपत्र देने के बाद नगर परिषद के वार्ड संख्या 15 में आगामी जून में उपचुनाव की संभावना प्रबल हो गई है। इसके निमित्त शुक्रवार को मतदाता सूची का प्रारूप का प्रकाशन किया गया। इस मामले में अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण ने बताया कि नप के वार्ड संख्या 15 में होने वाले उपचुनाव के लिए मतदाता सूची का निर्माण किया जा रहा है। शुक्रवार को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया है । उन्होंने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने के लिए दावा आपत्ति प्राप्ति की तिथि 11 अप्रैल 2025 से लेकर 24 अप्रैल 2025 तक है ।यह भी बताया कि इसके लिए रिवाइजिंग अथॉरिटी के लिए फारबिसगंज बीडीओ संजय कुमार एवं सीओ ललन कुमार ठाकुर को नामित किया गया है। इसके साथ ही कार्यालय अवधि में नाम जोड़ने हटाने का आवेदन दिया जा सकता है । इधर उप चुनाव का मार्ग प्रशस्त होते ही वार्ड संख्या 15 में चुनावी सरगामी तेज हो गई है और वार्ड वासियों को पर्चा दाखिल करने की तिथि का इंतजार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।