सेंट्रल टीम ने किया निरीक्षण
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। सेंट्रल टीम स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा मंगलवार को सुल्तानगंज प्रखंड

सेंट्रल टीम स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा मंगलवार को सुल्तानगंज प्रखंड अवस्थित प्लास्टिक अवशिष्ट प्रबंधन इकाई और डब्लूपीयू का निरीक्षण किया गया। टीम में शामिल निदेशक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण करनजीत सिंह एवं रुषी सिंह, स्टेट टीम के आनंद कुमार सलाहकार लोहिया स्वच्छ बिहार, निदेशक डीआरडीए दुर्गा शंकर एवं जिला समन्वयक निशांत रंजन गोइनका, बीडीओ संजीव कुमार, विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल, प्रखंड परिसर अवस्थित प्लास्टिक अवशिष्ट प्रबंधन इकाई सुल्तानगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजस्व कार्य की जानकारी सहित आवश्यक जानकारी ली। टीम ने अजगैवीनाथ मंदिर नमामि गंगे घाट पहुंचकर स्वच्छता से संबंधित जानकारी प्राप्त किए। इसके बाद टीम सामुदायिक स्वच्छता परिसर गंगटी और नवादा पहुंचकर डब्लूपीयू की स्थिति का जायजा ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।