Mithila Celebrates Jood-Sheetal Festival with Joy and Tradition जूड़-शीतल के अवसर पर महादेव की निकाली गई बारात, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsMithila Celebrates Jood-Sheetal Festival with Joy and Tradition

जूड़-शीतल के अवसर पर महादेव की निकाली गई बारात

बिरौल प्रखंड में मिथिला का जूड़-शीतल पर्व धूमधाम से मनाया गया। ग्रामीणों ने सुबह-सुबह अपने घरों और बाग-बगिचों में पौधों को पानी दिया। महादेव की पूजा के दूसरे दिन भगवान शंकर की बारात निकली, जिसमें लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 16 April 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
जूड़-शीतल के अवसर पर महादेव की निकाली गई बारात

बिरौल। प्रखंड क्षेत्र में मिथिला का अति विशष्टि पर्व जूड़-शीतल हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसे लेकर ग्रामीण क्षेत्र से लेकर सुपौल बाजार तक के लोगों ने अलसुबह उठकर अपने घर-आंगन से लेकर सड़क व बाग-बगीचे में लगे पौधों को पानी से सींचा। प्राचीन काल से मनाए जाने जाने वाले इस प्राकृतिक त्योहार को आज भी गांव के लोग बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। प्रकृति प्रेम, जल संरक्षण, स्वच्छता, सामाजिक समरसता तथा आध्यात्मिक उन्नति के महत्व को रेखांकित करता यह पर्व मिथिला के कण-कण में समाहित है। पर्व को लेकर उछटी गांव में बरसों से हो रही तीन दिवसीय महादेव की पूजा-अर्चना के दूसरे दिन मंगलवार को भगवान शंकर की बारात निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकली बरात में भूत-पिशाच के शक्ल में शामिल युवक व बच्चे महादेव के गीतों पर झूम रहे थे। कहीं दूल्हे के रूप में विराजमान महादेव के साथ हंसी-ठिठोली कर रहे थे। इस मनमोहक दृश्य का नजारा देखने के लिए गांव ही नहीं, आसपास के कई गांवों के लोग बरात के साथ-साथ चल रहे थे। पूजा समिति के सदस्य राजकुमार शर्मा एवं रामानंद दास ने बताया कि देर शाम पूजा स्थल पर महादेव व पार्वती का वैवाहिक कार्यक्रम मिथिला की परंपरा के अनुसार कराया गया। इसके बाद रातभर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के जाने-माने कलाकार पहुंचे। मालूम हो कि उछटी गांव में 50 वर्षों से अधिक समय से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया मिथिलेश शर्मा, भैरव शर्मा, शुभंकर पंडित, पवन दास, कमलेश यादव, खुशी लाल पंडित व अशोक पंडित सहित गांव के दर्जनों नवयुवक लगे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।