मेरही के प्राचीन शिव मंदिर में पुनः शिव लिंग स्थापित
हसनपुरा के मेरही वार्ड एक में प्राचीन शिव मंदिर का पुनःनिर्माण किया जा रहा है। इस शिव लिंग की स्थापना 1800 में बाबा महेश राय ने की थी। स्थानीय लोगों के सहयोग से यह कार्य संभव हुआ है, जिसमें कई स्थानीय...

हसनपुरा। प्रखंड के मेरही वार्ड एक में प्राचीन शिव मंदिर स्थल का पुनःनिर्माण करके बुधवार को फिर से शिवलिंग को स्थापित किया जा रहा है। इस प्राचीन शिव लिंग को स्व. बाबा महेश राय ने 1800 ई. में स्थापना करवाया गया था। जिसको ले स्थानीय लोगों के सहयोग से यह कार्य सम्भव हुआ है। इन सहयोगियों में रामेश्वर सिंह, तिरबेनी सिंह, अवधेश सिंह, शिवजी सिंह, श्री राम सिंह, हरेंद्र सिंह, धुनमुन सिंह, चुनमुन सिंह, रविन्द्र सिंह, कौशल किशोर सिंह, सुमन सिंह, अवध किशोर सिंह, रमन सिंह, छठिलाल सिंह, कामेश्वर सिंह, मिथलेश सिंह, अखिलेश सिंह, सन्तोष सिंह, गुड्डू सिंह अन्य स्थानीय लोग शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।