आग से बचाव के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान
नवगछिया, निज संवाददाता। बिहार अग्निशमन सेवा दिवस के मौके पर मंगलवार को शहर के रूगंटा

बिहार अग्निशमन सेवा दिवस के मौके पर मंगलवार को शहर के रूगंटा बालिका उच्च विद्यालय के समीप अग्निशमन पदाधिकारी के द्वारा स्थानीय पार्षद चंपा कुमारी और समाजिक कार्यकर्ता मुकेश राणा की उपस्थिति में आमजनों और छात्राओं के बीच जन-जागरूकता चलाया गया। अग्निशमन विभाग के द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम 14 से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। इसकी जानकारी अग्निशमन पदाधिकारी ने दी। अग्निशमन सप्ताह दिवस के अवसर पर निम्नलिखित कार्यक्रम स्मरण परेड, अग्निशमन दिवस नेणार प्रदर्शन, अग्नि सुरक्षा संदेश के साथ फ्लायर्स प्रेषण, निबंध प्रतियोगिता आयोजित करना शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।