Confusion at TMBU Graduation Ceremony Due to Delayed Distribution of Academic Attire केंद्रों पर देरी से पहुंचा अंग वस्त्र, विद्यार्थियों के बीच अफरातफरी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsConfusion at TMBU Graduation Ceremony Due to Delayed Distribution of Academic Attire

केंद्रों पर देरी से पहुंचा अंग वस्त्र, विद्यार्थियों के बीच अफरातफरी

मुख्यालय के कॉलेज और पीजी विभागों में आज भी होगा वितरण काफी संख्या में कॉलेज

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 24 April 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
केंद्रों पर देरी से पहुंचा अंग वस्त्र, विद्यार्थियों के बीच अफरातफरी

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में 25 अप्रैल को दीक्षांत समारोह का आयोजन तय है। इसको लेकर कई केंद्र बनाए गए थे। इसमें पीजी विभाग और मुख्यालय के कॉलेज शामिल थे, लेकिन तय केंद्रों पर अंगवस्त्र, पगड़ी, आईकार्ड देरी से पहुंचा। इस कारण केंद्रों पर विद्यार्थियों के बीच अफरातफरी की स्थिति रही। बुधवार सुबह 10.00 बजे से ही विद्यार्थियों के बीच अंग वस्त्र बांटने का समय दिया गया था। बावजूद कई जगह दोपहर 1.00 बजे के बाद वितरण शुरू हो पाया।

समारोह में दी जाने वाली सामग्री के लिए टीएनबी कॉलेज स्थित आयोजन स्थल पर सेंट्रल स्टोर बनाया गया है। टीएनबी कॉलेज से ही सभी विभागों और संबंधित वितरण केंद्र को अंगवस्त्र सहित अन्य सामग्री लेनी थी, लेकिन सामग्री विवि से स्टोर में 11.00 बजे के करीब पहुंची। इसके बाद सभी केंद्रों को सूचना दी गई कि वे अपनी सामग्री ले जाएं। जबकि केंद्रों पर विद्यार्थियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। गर्मी के कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई पीजी विभागों में तो विद्यार्थी पहुंचने के बाद लौट गए। उन्हें बताया कि अगले दिन अंग वस्त्र का वितरण किया जाएगा। इस लेकर हंगामे की भी स्थिति हुई।

एसएम कॉलेज में किया गया पानी का इंतजाम

अंग वस्त्र वितरण के लिए एसएम कॉलेज सहित टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, बीएन कॉलेज और टीएनबी लॉ कॉलेज में काउंटर बनाया गया था। छात्राओं की भीड़ बढ़ने के कारण एसएम कॉलेज में तीन काउंटर बनाए गए। छात्राओं को गर्मी में परेशानी नहीं हो, इसके लिए पीने के पानी का इंतजाम किया गया। धूप के कारण वे काफी बेहाल थी। प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को भी वितरण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए कर्मियों को निर्देशित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।