Dilapidated Schools in Kurseela Unsafe Conditions for Students and Teachers कटिहार : उत्क्रमित उच्च विद्यालय 3 साल में खस्ताहाल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDilapidated Schools in Kurseela Unsafe Conditions for Students and Teachers

कटिहार : उत्क्रमित उच्च विद्यालय 3 साल में खस्ताहाल

कुरसेला के उत्क्रमित उच्च विद्यालयों की स्थिति तीन साल में बहुत खराब हो गई है। भवन की जर्जरता और मरम्मती के अभाव में बच्चों और शिक्षकों को कक्षा में पढ़ाई करते समय भय बना रहता है। कई बार विभाग को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 27 April 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार : उत्क्रमित उच्च विद्यालय 3 साल में खस्ताहाल

कुरसेला, निज प्रतिनिधि प्रखंड के दो पंचायत में बने उत्क्रमित उच्च विद्यालयों की स्थिति 3 साल में ही खस्ताहाल हो चला है। गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं होने की वजह से विद्यालय का भवन जर्जर हो चुका है। देखरेख और मरम्मती के अभाव में अधिकांश विद्यालयों के भवन की स्थिति जर्जर होती जा रही है। खिड़कियों के शीशे टूट चुके हैं। कहीं भवन के छत से पानी टपकता है तो कहीं छत का प्लास्टर गिर रहा है। खिड़की दरवाजे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यह स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चों और शिक्षकों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में बच्चे और शिक्षकों को क्लास रूम में जाने में भय बना रहता है। बताते चलें कि बच्चों को सरकार के द्वारा गांवों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए पंचायतों के मध्य विद्यालयों को उत्क्रमित कर मॉडल हाईस्कूल का निर्माण कराया गया। ताकि बच्चे गांव में ही उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य संवार सकें, इसके तहत 2022 में जरलाही और शाहपुर धर्मी पंचायत में उत्क्रमित उच्च विद्यालय का निर्माण कराया गया। इसमें कार्यालय, प्रयोगशाला, और कक्षाओं को मिलाकर कुल 16 कमरे हैं। विद्यालय के भवन निर्माण में संवेदक के द्वारा गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं कराया गया। जिसके कारण तीन साल में ही विद्यालय का भवन, खिलाड़ी दरवाजा खराब हो गया है।

कक्षा में पढ़ाई के दौरान बच्चे रहते हैं भयभीत

जर्जर उत्क्रमित विद्यालय के भवन का प्लास्टर गिरने से कक्षा में पढ़ाई करते समय बच्चे भयभीत रहते हैं। हमेशा बच्चों के मन में प्लास्टर गिरने का भय सताता है। अब जर्जर भवन के कारण छात्र विद्यालय में नामांकन कराने से कतराने लगे हैं। वर्तमान में स्कूल में तीन सौ के करीब छात्र नामांकित हैं। इसकी संख्या और बढ़ने की संभावना है। साथ ही 8 शिक्षक कार्यरत हैं। भवन इतना जर्जर हो गया है कि बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। इस विद्यालय के अहाते में मध्य विद्यालय भी चलता है ।

कहते है प्रभारी प्रधानाध्यापक

कई बार विभाग से पत्राचार किया गया। विद्यालय की जर्जरता के संबंध में बताया गया। यू डायस और ई शिक्षा पोर्टल पर भी भवन की जर्जरता दर्शाईं गई है, लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हो सका है।

मनोज हरिजन, प्रभारी प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कटरिया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।