Electric Crematorium Repair Action Taken After Hindustan Newspaper Report in Bhagalpur बिजली विभाग ने विद्युत शवदाह गृह ऑपरेटर से किया संपर्क, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsElectric Crematorium Repair Action Taken After Hindustan Newspaper Report in Bhagalpur

बिजली विभाग ने विद्युत शवदाह गृह ऑपरेटर से किया संपर्क

फॉलोअप 48 घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर बदलने का दिया आश्वासन शवदाह गृह के मुद्दे को

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 19 May 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
बिजली विभाग ने विद्युत शवदाह गृह ऑपरेटर से किया संपर्क

भागलपुर, वरीय संवाददाता। हफ्तों से खराब पड़े विद्युत शवदाह गृह के मुद्दे को हिंदुस्तान अखबार ने प्रमुखता से उठाया। इसके बाद नगर निगम प्रशासन और बिजली विभाग हरकत में आ गया है। नगर निगम प्रशासन ने बिजली विभाग से संपर्क कर जल्द ही विद्युत शवदाह गृह को ठीक कराने का आश्वासन दिया था। रविवार को बिजली विभाग ने विद्युत शवदाह गृह के ऑपरेटर रितेश राणा से संपर्क किया। राणा ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी ने उन्हें फोन कर ट्रांसफार्मर में आई खराबी की पूरी जानकारी ली है। अधिकारी ने पहले सरकारी बिजली कर्मियों को भेजकर जांच कराने और फिर 48 घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर बदलने या उसे ठीक कर दोबारा शुरू कराने का आश्वासन दिया है।

हिंदुस्तान अखबार में खबर छपने के बाद हुई इस सक्रियता से लोगों को उम्मीद है कि विद्युत शवदाह गृह जल्द ही चालू हो जाएगा और उन्हें अंतिम संस्कार में हो रही दिक्कतों से निजात मिलेगी। बता दें कि एक दिन पूर्व ही भागलपुर नगर निगम के उप नगर आयुक्त ने विद्युत शवदाह गृह की समस्या को गंभीरता से लेने और बिजली विभाग को उचित कार्रवाई कराने के लिए रिमाइंडर देने की बात कही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।