आठ सप्ताह तक लगाया जाएगा विशेष शिविर
पीरपैंती, निज प्रतिनिधि। सरकार की ओर से प्रखंड के एससी/एसटी टोलों में विकास की गंगा

सरकार की ओर से प्रखंड के एससी/एसटी टोलों में विकास की गंगा बहाए जाने की कवायद शुरू हो गई है। अब इन टोलों में विशेष शिविर लगाकर 22 योजनाओं के लाभ से अनुसूचित जात/जनजाति के लोगों को आच्छादित किया जाएगा। उक्त बातें शनिवार को ट्रायसम भवन में आयोजित सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक में अध्यक्षता कर रहे बीडीओ अभिमन्यु कुमार ने कही। उन्होंने उपस्थित लोगों के साथ इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए बिंदुवार रणनीति बनाई गई। सभी लोगों को प्रशिक्षण भी दिया। कहा कि प्रखंड के कुल 134 महादलित टोलों में अगले आठ सप्ताह तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी महादलित परिवारों को सरकार द्वारा चलाई जा रही 22 प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं से शत-प्रतिशत आच्छादित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।