Man Arrested for Attempted Child Abduction in Dhanbad बच्चा चोरी के आरोप में पकड़ा गया युवक गया जेल, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsMan Arrested for Attempted Child Abduction in Dhanbad

बच्चा चोरी के आरोप में पकड़ा गया युवक गया जेल

धनबाद में बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी रोहित कुमार साव ने एक छह साल के बच्चे को कार में बैठाकर भागने की कोशिश की। बच्चे की दादी की शोर मचाने पर बच्चे को...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 13 April 2025 05:28 AM
share Share
Follow Us on
बच्चा चोरी के आरोप में पकड़ा गया युवक गया जेल

धनबाद, मुख्य संवाददाता बच्चा चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को शनिवार को धनबाद थाना की पुलिस ने जेल भेज दिया। शुक्रवार को आईएसएम गेट के पास से रोहित कुमार साव कार सहित छह साल के बच्चे को लेकर भाग रहा था। पिछली सीट पर बैठी बच्चे की दादी ने शोर मचा कर उसे कार से बाहर उतरवाया था। बच्चे की मां और चाचा ने कार से उसका पीछा किया और लोगों की मदद से उसे पकड़ कर पुलिस को सौंपा था।

बैंक मोड़ पंजाबी मुहल्ला गुरुकृपा अपार्टमेंट में रहने वाली बच्चे की मां अंकिता सिंह की लिखित शिकायत पर धनबाद थाना में आरोपी झरिया अमलाबाद निवासी रोहित कुमार साव के खिलाफ बच्चे को कार सहित अगवा करने का प्रयास करने की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। शनिवार को उसे सीजेएम कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जांच में पता चला है कि कई वर्षों से रोहित का मनोरोग का इलाज चल रहा था। उसके घरवालों ने रांची के अस्पताल से चल रहे इलाज के कागजात भी पुलिस को सौंपे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।