Jagdishpur Girls Forced to Shift to Boys School Amid Protests लड़कियों को प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय में पढ़ाई कराने की मांग, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsJagdishpur Girls Forced to Shift to Boys School Amid Protests

लड़कियों को प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय में पढ़ाई कराने की मांग

गोराडीह, संवाददाता। जगदीशपुर गांव की लड़कियां अब वर्ग नवम से प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 27 April 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
लड़कियों को प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय में पढ़ाई कराने की मांग

जगदीशपुर गांव की लड़कियां अब वर्ग नवम से प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदीशपुर में नहीं पढ़ पाएंगी। क्योंकि विभागीय आदेशानुसार मवि जगदीशपुर को लोकनाथ हाई स्कूल जगदीशपुर में समायोजित कर दिया गया है । जिसमें अभी सिर्फ लड़के पढ़ाई करते हैं। जबकि जगदीशपुर में प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय मौजूद है। जिसमें फिलहाल बारहवीं तक की पढ़ाई होती है। इसके बावजूद अब गांव की बच्चियां बालक विद्यालय में पढ़ने को मजबूर होंगी। उधर, इसको लेकर अभिभावकों में आक्रोश बढ़ रहा है। जिसके बाद लड़कियों की पढ़ाई बालिका विद्यालय में हो, इसको लेकर अधिकारियों को आवेदन देकर लड़कियों को वर्ग आठ तक पूर्ववत विद्यालय में पढ़ाई कराने की मांग की है। इसके बाद उसे कन्या विद्यालय में नामांकन लेने की आदेश दी जाए। लोगों का कहना है कि प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय में लड़कियों का नामांकन बंद होने पर उसका अस्तित्व भी खतरे में पढ़ जाएगा। प्रकंड प्रमुख, गुड़िया देवी, मुखिया लालमती देवी सहित अभिभावकों ने बीइओ के माध्यम से अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार, आयुक्त भागलपुर प्रमंडल भागलपुर, जिला पदाधिकारी भागलपुर और जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर को इसके लिए आवेदन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।