Jamuie Collector Honors UPSC Success of Paras Kumar Inspiring Local Youth जमुई : पारस कुमार की उपलब्धि युवाओं को देगी प्रेरणा : डीएम, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsJamuie Collector Honors UPSC Success of Paras Kumar Inspiring Local Youth

जमुई : पारस कुमार की उपलब्धि युवाओं को देगी प्रेरणा : डीएम

जमुई की जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने शिक्षा विभाग के डीपीओ पारस कुमार को यूपीएससी परीक्षा में सफलता के लिए सम्मानित किया। पारस ने देश में 269 वां स्थान हासिल किया है। कलेक्टर ने उनकी मेहनत की सराहना...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 28 April 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
जमुई : पारस कुमार की उपलब्धि युवाओं को देगी प्रेरणा : डीएम

जमुई। ••••••••••••••••••••••••••••••••जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में सफलता का झंडा गाड़ने वाले शिक्षा विभाग के डीपीओ पारस कुमार से मुलाकात की और उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें अशेष बधाई के साथ अनंत शुभकामना दी। डीएम ने इस अवसर पर कहा कि पारस कुमार की सफलता पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। यह हिमालयन उपलब्धि जमुई जिला की युवाओं को प्रेरणा देगा। यह सफलता पारस कुमार की मेहनत , लगन , निष्ठा और समर्पण का परिचायक है। ऐसे विरले होनहारों को प्रोत्साहित के साथ सम्मानित करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इससे अन्य विद्यार्थी भी यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी में जुटेंगे और अपने परिवार का नाम रौशन करेंगे। अभिलाषा शर्मा जो खुद यूपीएससी क्रैक कर चुकी हैं , ने कहा कि इस कठिनतम परीक्षा में सफलता का परचम लहराना बड़ी उपलब्धि है।

उल्लेखनीय है कि जमुई जिला , शिक्षा विभाग में डीपीओ के पद पर पदस्थ पारस कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में देश में 269 वां सरस्वती के वरद पुत्र बनने का गौरव हासिल किया है। जमुई का सीमावर्ती जिला बांका के नया टोला निवासी राजू मंडल और सुलेखा देवी के सुपुत्र पारस कुमार ने संत जोसेफ स्कूल बांका से आरंभिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद पंजाब विश्विद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। उन्होंने बीपीएससी क्रैक कर शिक्षा विभाग में डीपीओ बनने का गौरव हासिल किया। इस ओहदे पर रहते हुए उन्होंने भागीरथी प्रयास के जरिए यूपीएससी की परीक्षा में सफलता का परचम लहरा कर नए इतिहास का लेखन किया है।

उधर एसपी मदन कुमार आनंद , डीएफओ तेजस जायसवाल , डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , डीसीएलआर मो. तारिक रजा , डीआरडीए के निदेशक राकेश कुमार सिंह , डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार , नजारत उप समाहर्ता अमु आमला , वरीय उप समाहर्ता नागमणि कुमार वर्मा , शशांक बरनवाल , नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी डॉ.प्रियंका गुप्ता , डीईओ राजेश कुमार , सहायक निदेशक सूरज कुमार , काजोल मोदी , उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार , जिला अवर निबंधक विनीत कुमार , जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी भानू प्रकाश , जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. नजरूल हक , कार्यपालक अभियंता ई. प्रिंस कुमार , एसडीपीओ सतीश सुमन , डीएसपी मुख्यालय मो. आफताब अहमद , डीएसपी रक्षित सुरेश प्रसाद , बीडीओ अभिनव मिश्रा , चंदन कुमार चक्रवर्ती , सीओ ललिता कुमारी , नगर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार आदि ओहदेदारों ने भी पारस कुमार की हिमालयन सफलता को बड़ी उपलब्धि बताते हुए उन्हें बधाई के साथ शुभकामना दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।