सुपौल : मरीचा गांव से निकाली गई कलश यात्रा
सुपौल के मरीचा गांव में शिव मंदिर के प्रांगण में गणपति, माता पार्वती और कार्तिकेय भगवान की प्रतिमा की स्थापना के लिए 30 अप्रैल 2025 को कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में 1200 से अधिक लोग शामिल हुए और यह...

सुपौल। सदर प्रखंड के मरीचा गांव में शिव मंदिर के प्रांगण में गणपति , माता पार्वती एवं कार्तिकेय भगवान की प्रतिमा का स्थापना को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गई। 30 अप्रैल 2025 को होना है ।कलश यात्रा मरीचा गांव से लेकर नगर परिषद के विभिन्न मंदिरों होते हुए प्रतिमाओं का नगर भ्रमण किया गया । कलश यात्रा में करीब 1200 से ऊपर नर नारियों ने भाग लिया । कलश यात्रा मरीचा शिव मंदिर से निकलकर भेलाही राम जानकी ठाकुरबाड़ी होते हुए सुपौल बड़ी दुर्गा स्थान ,गांधी मैदान दुर्गा स्थान , माल गोदाम काली मंदिर , व्यापार संघ स्थित ठाकुरबारी होते हुए सोनक स्थित बजरंगबली मंदिर होकर प्रतिमा प्रतिष्ठा यज्ञ स्थली मरीचा शिव मंदिर के प्रांगण में कलश यात्रा कार्यक्रम का समापन किया गया । मालूम हो कि 30 अप्रैल को प्रतिमा स्थापित किया जाएगा ।मौके पर तंत्राचार्य अरुण कुमार झा मुन्ना ,वैदिक सोनू झा , पंडित पीयूष झा , पंडित मंगलम झा ,पंडित हरिशंकर झा के अलावे यजमान विमला देवी रत्नेश्वर पांडेय , बुलबुल पांडेय ,महात्मा विजय देव ,रामलखन चौधरी , मुकेश कुमार स्वर्णकार उर्फ धन्नो ठाकुर , उमाशंकर देव , विनोद पांडे ,गजानंद पांडे , मुन्ना पांडे ,जगरनाथ देव , गणपति झा किशन ,समेत मरीचा गांव के ग्रामीण कलश यात्रा में शामिल हुए ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।