लायंस क्लब की हुई बैठक,क्लब की सेवा कार्यों की हुई समीक्षा
भागलपुर में लायंस क्लब की बोर्ड बैठक रविवार को रूपक अग्रवाल के निवास पर हुई। अध्यक्ष मनीष बुचासिया ने होली की शुभकामनाएं दीं। कैबिनेट सचिव पंकज टंडन ने क्लब को अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रशस्तिपत्र और...

भागलपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लायंस क्लब ऑफ भागलपुर की बोर्ड बैठक रविवार को रूपक अग्रवाल के निवास पर आयोजित की गई। बैठक में संस्था अध्यक्ष मनीष बुचासिया ने सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं दीं और क्लब की सेवाओं पर चर्चा की। कैबिनेट सचिव पंकज टंडन ने लायंस क्लब ऑफ भागलपुर को अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रशस्तिपत्र मिलने और डिस्ट्रिक्ट को बेस्ट क्लब, अध्यक्ष मनोज शर्मा को 2023-24 के लिए डिस्ट्रिक्ट का बेस्ट क्लब अध्यक्ष समेत क्लब के अन्य सदस्यों को बधाई दी। रूपक अग्रवाल को अंतराष्ट्रीय बैच लगाकर सम्मानित किया। बैठक में अमरनाथ चमड़िया, प्रदीप जालान, अरुण कुमार लाठ, ब्रह्मदेव प्रसाद साह, वीरेंद्र मिश्रा, ज्योति पुंज मेहरोत्रा, प्रवीण कुमार, ई. रंजीत सिंह, अजित अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अशोक बंसल, बद्रीप्रसाद छापोलिका, सुरेश भिवानीवाला, पुरुषोत्तम गुप्ता, सीए पुनीत चौधरी, मनोज कुमार शर्मा, प्रदीप गुप्ता, गिरधर मावंडिया, राहुल, सीए अम्बरीष अग्रवाल, सुकेश अग्रवाल, सृष्टि अग्रवाल, पवन बाजोरिया, शिव नंदन समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।