Naugachia Municipal Council Approves 2025-26 Budget with Focus on Development and Cleanliness नगर परिषद का  सतासी करोड़ एकान वे लाख का बजट पास वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में विकास योजनाओं पर जोर, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNaugachia Municipal Council Approves 2025-26 Budget with Focus on Development and Cleanliness

नगर परिषद का  सतासी करोड़ एकान वे लाख का बजट पास वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में विकास योजनाओं पर जोर

नवगछिया, निज संवाददाता। नप नवगछिया का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट सर्वसम्मति से पारित किया

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 29 March 2025 05:32 AM
share Share
Follow Us on
नगर परिषद का  सतासी करोड़ एकान वे लाख का बजट पास  वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में विकास योजनाओं पर जोर

नप नवगछिया का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। कुल अनुमानित आय 87 करोड़ 91 लाख 96 हजार 845 रुपये और कुल अनुमानित व्यय 66 करोड़ 14 लाख 80 हजार रुपये तय किया गया है। इस प्रकार, परिषद को 21 करोड़ 70 लाख 16 हजार 845 रुपये की अनुमानित बचत होगी।   -------------------

बजट में विकास योजनाओं पर विशेष ध्यान

बजट में नगर की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने और नागरिक सुविधाओं में विस्तार के लिए कई योजनाओं को शामिल किया गया है। इसमें सड़क निर्माण, जलापूर्ति, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और पार्कों के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है।  

----------------------

स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर जोर

नगर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने के लिए कचरा प्रबंधन, नाला सफाई और पार्कों के रखरखाव के लिए बजट में विशेष राशि आवंटित की गई है। इसके अलावा, मुख्य सड़कों और सार्वजनिक स्थलों के सौंदर्यीकरण का भी प्रस्ताव रखा गया है।  

नगर परिषद नवगछिया की सभापति प्रीति कुमारी  ने कहा, यह बजट नवगछिया के समग्र विकास के लिए एक मजबूत आधार साबित होगा। वहीं, कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा, बजट को पूरी पारदर्शिता के साथ लागू किया जाएगा। हमारा प्रयास है कि सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा कर नगरवासियों को बेहतर सुविधाएं दी जाएं।

नगर परिषद के बैठक में अध्यक्ष प्रीति कुमारी,  तदर्थ कमिटी के प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, सशक्त कमेटी के सदस्य मुन्ना भगत, नागेश्वर भगत,  अनूप भगत सहित सभी पार्षद उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।