Protest Against Blocked Road in Kaliyadangi Bihar Local Residents Demand Action कटिहार : अनुमंडल परिसर में किया प्रदर्शन साफा मांग पत्र, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsProtest Against Blocked Road in Kaliyadangi Bihar Local Residents Demand Action

कटिहार : अनुमंडल परिसर में किया प्रदर्शन साफा मांग पत्र

बारसोई निज प्रतिनिधि सोमवार को प्रखंड के करणपुर पंचायत के ग्रामीण कलियाडागी प्रधानमंत्री

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 21 April 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार : अनुमंडल परिसर में किया प्रदर्शन साफा मांग पत्र

बारसोई निज प्रतिनिधि सोमवार को प्रखंड के करणपुर पंचायत के ग्रामीण कलियाडागी प्रधानमंत्री सड़क से खाजा नगर जाने वाली सड़क के बीच पैक्स गोदाम होने से लोगों का आवागमन हुआ अमरुद जिसको लेकर अनुमंडल परिसर में किया प्रदर्शन साफा मांग पत्र । प्रदर्शन का नेतृत्व माले नेत्री जूही महबूबा कर रही थी । मुख्य अतिथि के रूप में विधायक महबूब आलम रहे । इस संबंध में विधायक महबूब आलम ने कहा कि कलियाडागी प्रधानमंत्री सड़क से खाजा नगर जाने वाली सड़क के बीच पैक्स गोदाम होने से लोगों का आवागमन बाधित हो चुका है। कुछ लोगों का निजी जमीन रहने के कारण आगे सड़क नहीं बन पा रही है जिसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर समस्या दूर करने की यह बात की गई ताकि लोग अपने घरों से निकलकर मुख्य सड़क तक पहुंच सके । विधायक ने कहा कि बिहार सरकार की जमीन को चिन्हित करें अंचल पदाधिकारी बहुत लोगों द्वारा बिहार सरकार की जमीन को अतिक्रमण कर रखी है ।सरकार के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है ।की भूमिहीन लोगों को जमीन देकर बसाया जाए तथा हम लोगों की भी प्रयास है। गरीब लोगों को बचाने के लिए सरकार बिहार सरकार की जमीन को चिन्हित कर दें l इस संबंध में जूही महबूबा ने कहा कि कालियाडांगी प्रधानमंत्री शक से खाजा नगर जाने वाली मुख्य सड़क के बीच भवन बन जाने के कारण लोगों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो चुका है। लगभग 40 परिवार से अधिक लोग इस भवन से प्रभावित हैं। जिसको लेकर आज अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष मांग पत्र सौंप गई है। तथा इनका निवारण के लिए ठोस उपाय करने की मांग की गई है । भूमि लोगों को बेसन के लिए रैन बसेरा योजना सरकार द्वारा किए गए हैं लेकिन अभी तक का बिहार सरकार की जमीन को पदाधिकारी चिन्हित नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते गरीब जनता दर-दर भटक रहे हैं । इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित स्वतंत्र ने कहा कि जूही महबूबा के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा एक मांग पत्र कॉपी गई है। जिसकी जांच की जाएगी तथा अंचल पदाधिकारी को जांच कर तुरंत समाधान करने के लिए निर्देश दिए गए हैं । इस अवसर पर मुखिया नियाज अहमद अंसारी शिवकुमार यादव ,सोनू यादव , मोहम्मद कमीउला अल्लाह, नूरुल, जनिब खातून ,सफीक, अशनूर खातून आदि दर्जनों लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।