बेलखोरिया वार्ड 11 के महादलित टोला में जलसंकट
दो किमी दूर जाकर पानी लाने को विवश है दर्जनों घरों के ग्रामीण 50 से

नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रखंड की बेलखोरिया पंचायत के वार्ड 11 स्थित महादलित टोला में तीसरे दिन सोमवार को भी सुबह दर्जनों महिला-पुरुषों ने अपने बच्चों को साथ लेकर जलसंकट को लेकर विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले चार महीनों से यहां की नल-जल योजना का डीप बोरिंग लो वोल्टेज के कारण नहीं चल रहा है। जिसके कारण लगभग 50 से अधिक घरों में भीषण पेयजल की समस्या हो गई है।
डीप बोरिंग के ऊपर लोग मवेशी का चारा और पुआल रखने लगे हैं। ग्रामीणों की मानें तो दो किमी दूर जाकर यहां के स्थानीय लोगों को पानी लाना पड़ रहा है। बच्चे सही समय पर स्कूल नहीं जा रहे हैं। लोगों को काम पर जाने में भी असुविधा होती है। पंचायत के जनप्रतिनिधि से शिकायत करके थक गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यदि जल्द हमारी जलसंकट की समस्या दूर नहीं हुई तो अब हमलोग दरियापुर-नाथनगर मुख्य सड़क को जाम कर आन्दोलन करेंगे। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार ने बताया कि बिजली विभाग को महादलित टोला में बिजली की समस्या को दुरुस्त करने के लिए कहा गया है। जल्द लो वोल्टेज की समस्या को दूर कर जलसंकट की समस्या को दूर किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।