Serious Accident in Dhoraiya Fast Tractor Collides with Auto Rickshaws बांका : ट्रैक्टर की टक्कर से दो टोटो व दो जुगाड़ गाड़ी क्षतिग्रस्त, एक व्यक्ति घायल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSerious Accident in Dhoraiya Fast Tractor Collides with Auto Rickshaws

बांका : ट्रैक्टर की टक्कर से दो टोटो व दो जुगाड़ गाड़ी क्षतिग्रस्त, एक व्यक्ति घायल

धोरैया (बांका) में रविवार सुबह मिर्चनी नदी पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो टोटो और दो जुगाड़ गाड़ियों में टक्कर मारी। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 27 April 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
बांका : ट्रैक्टर की टक्कर से दो टोटो व दो जुगाड़ गाड़ी क्षतिग्रस्त, एक व्यक्ति घायल

धोरैया (बांका)। प्रखंड क्षेत्र के धोरैया बाजार स्थित मिर्चनी नदी पुल के समीप रविवार सुबह को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर दो टोटो और दो जुगाड़ गाड़ियों में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दोनों टोटो व जुगाड़ गाड़ियाँ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब पुल के समीप सामान्य यातायात चल रहा था। अचानक एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर, जो संभवतः बालू या ईंट लदे हुए था, अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी टोटो और जुगाड़ गाड़ियों से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों टोटो पलट गए और जुगाड़ गाड़ियों के अगले हिस्से बुरी तरह चकनाचूर हो गए। घटना में एक टोटो चालक को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल धोरैया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस को सूचना दी गई है और वाहन को जब्त कर थाने लाया गया है। धोरैया थाना पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और ट्रैक्टर मालिक की पहचान की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।