Serious Condition of Dr KK Sinha Medical Board Recommends Transfer to AIIMS Delhi डॉ. केके सिन्हा की हालत गंभीर, आईसीयू में चल रहा इलाज, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSerious Condition of Dr KK Sinha Medical Board Recommends Transfer to AIIMS Delhi

डॉ. केके सिन्हा की हालत गंभीर, आईसीयू में चल रहा इलाज

भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्राचार्य डॉ. केके सिन्हा की हालत गंभीर है। उन्हें मायागंज अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। बेड पर लगातार रहने के कारण उन्हें बेडसोर हो गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 10 April 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
डॉ. केके सिन्हा की हालत गंभीर, आईसीयू में चल रहा इलाज

भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्राचार्य डॉ. केके सिन्हा की हालत गंभीर है। उनका मायागंज असपताल के आईसीयू में डॉ. अशोक कुमार सिंह की यूनिट में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, लगातार बेड पर रहने के कारण उन्हें बेडसोर हो गया है। वहीं डॉ. सिन्हा की हालत को देखते हुए मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने एचओडी मेडिसिन डॉ अविलेश कुमार की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन मंगलवार को कर दिया। इसमें डॉ. अविलेश कुमार के साथ-साथ यूनिट इंचार्ज डॉ. अशोक कुमार सिंह व वरीय फिजिशियन डॉ. ओबेद अली को रखा गया था। बुधवार को तीनों सदस्य वाली मेडिकल बोर्ड ने डॉ. सिन्हा का जांच व रिपोर्ट को देखा और इस निष्कर्ष पर पहुंची कि डॉ. सिन्हा की हालत नाजुक है और उन्हें जितना जल्दी हो सके उच्च चिकित्सकीय संस्थान (एम्स दिल्ली) में भर्ती कराकर इलाज कराया जाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।