Shanidev Jayanti Celebrated with Devotion at Temples in Bhagalpur शनि मंदिरों में श्रद्धा के साथ मनाई गई शनिदेव की जयंती, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsShanidev Jayanti Celebrated with Devotion at Temples in Bhagalpur

शनि मंदिरों में श्रद्धा के साथ मनाई गई शनिदेव की जयंती

मंदिरों में विशेष पूजन, दीपदान और भंडारे का हुआ आयोजन सीसी मुखर्जी रोड स्थित मंदिर

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 28 May 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
शनि मंदिरों में श्रद्धा के साथ मनाई गई शनिदेव की जयंती

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के विभिन्न शनि मंदिरों में मंगलवार को शनिदेव की जयंती श्रद्धा और आस्था के साथ मनाई गई। एमपी द्विवेदी रोड स्थित प्राचीन शनि मंदिर और सीसी मुखर्जी रोड डीपीआरओ कार्यालय के समीप शनि मंदिर में विशेष आयोजन हुए। जहां सुबह से ही श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और दीपक जलाये। प्राचीन शनि मंदिर के पुजारी परमेश्वरानंद उर्फ काला बाबा ने बताया कि मंदिर सुबह 4 बजे सरकारी पूजा के साथ खोला गया। इसके बाद आम श्रद्धालुओं के लिए पूजा-अर्चना की शुरुआत हुई। उन्होंने बताया कि भगवान शनिदेव का भव्य शृंगार किया गया। मंदिर में 1100 दीप प्रज्ज्वलित किए गए, विशेष पाठ, आरती और छप्पन भोग अर्पित किया गया।

साथ ही श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ दीप जलाए और शनिदेव का आशीर्वाद लिया। सेवक संजय शर्मा ने बताया कि संध्या के समय भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में चिक्कू भगत, शंभु कुमार, शंकर मंडल समेत कई भक्त मौजूद रहे। वहीं, सीसी मुखर्जी रोड स्थित शनि मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। मंदिर के अध्यक्ष दीपक रॉय ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूर्व में ही पूरी कर ली गई थीं। श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया था। मंदिर के महंत गोपाल सिंह ने बताया कि भगवान शनिदेव को न्याय का देवता माना गया है, जो मनुष्य को कर्मों के अनुसार फल देते हैं। शनिदेव को प्रसन्न करने हेतु श्रद्धालुओ ने सरसों का तेल, नीले फूल, तिल, काली उड़द और काले वस्त्र चढ़ाए। मौके पर सुनील श्रीवास्तव, रोशन सिन्हा, रंजित यादव, मंगल सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।