State Highway 99 Construction Update DGM Mukesh Kumar Assures Compensation for Landowners किशनगंज : इसी वर्ष एसएच 99 का कार्य होगा पूरा, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsState Highway 99 Construction Update DGM Mukesh Kumar Assures Compensation for Landowners

किशनगंज : इसी वर्ष एसएच 99 का कार्य होगा पूरा

दिघलबैंक। एक संवाददाता डीजीएम मुकेश कुमार ने शुक्रवार देर शाम स्टेट हाई वे 99

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 26 April 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज : इसी वर्ष एसएच 99 का कार्य होगा पूरा

दिघलबैंक। एक संवाददाता डीजीएम मुकेश कुमार ने शुक्रवार देर शाम स्टेट हाई वे 99 के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और कहा कि इसी वर्ष के अंत तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा ।इस दौरान वे ऐसे लोगों से भी मिले जिनका जमीन सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित किया गया है और उन्हें अबतक मुआवजा कि राशि नहीं मिली है अथवा अन्य कोई परेशानी है ।शुक्रवार के शाम तुलसिया में मौजूद लोगों से मिलकर जमीन का मुआवजा से संबंधित समस्याओं को सुनते हुए डीजीएम मुकेश कुमार ने उसके समाधान का पूर्ण आश्वाशन लोगों को दिया।इस दौरान वहां उपस्थित लोगों से बात करते हुए डीजीएम ने कहा कि अधिकांश भू-स्वामी को उनके अधिग्रहित जमीन का मुआवजा की राशि उनके बैंक खाते में भेज दी गई है और एक दिन पूर्व गुरूवार को हीं 135 भू-स्वामियों के खाते में भी राशि भेजी गई है।साथ ही उन्होंने कहा कि जिनके जमीन का मुआवजा उन्हें नहीं मिला है उन्हें शीघ्र ही मुआवजा मिल जाएगा। कुछ भू-स्वामियों ने अंचल से एलपीसी नहीं दिये जाने की बात कहने पर उन्होंने स्थल से ही अनुमंडल पदाधिकारी से बात कर ऐसे जमीनों का एलपीसी बनवाने का आग्रह किया। डीजीएम मुकेश कुमार ने बताया कि 2025 में ही बायसी से दिघलबैंक तक बनने वाली स्टेट हाई वे 99 का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।इस दौरान उनके साथ कनीय अभियंता सुजित कुमार सहित पूरी टीम उपस्थित रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।