Teenager Seriously Injured by Wild Boar Bomb Explosion in Bihar खगड़िया : जंगली सूअर को मारने वाला बम फटने से किशोर घायल, रेफर , Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTeenager Seriously Injured by Wild Boar Bomb Explosion in Bihar

खगड़िया : जंगली सूअर को मारने वाला बम फटने से किशोर घायल, रेफर

परबत्ता के बिठला गांव में सोमवार को जंगली सूअर मारने वाले बम के फटने से 12 वर्षीय हर्ष गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया। वह अपने घर में खेलते समय बम पर पैर रख दिया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे खगड़िया...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 12 May 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया : जंगली सूअर को मारने वाला बम फटने से किशोर घायल, रेफर

परबत्ता I एक प्रतिनिधि मड़ैया थाना क्षेत्र के बिठला गांव में सोमवार को जंगली सूअर मारने वाले बम फटने से एक किशोर बुरी तरह घायल हो गया I घायल किशोर बिठला गांव निवासी राजू गोस्वामी का 12 वर्षीय पुत्र हर्ष गोस्वामी बताया जा रहा है I घायल किशोर का प्राथमिक उपचार सीएचसी में किया गया I घायल की स्थिति गंभीर देख उसे सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया I प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह वह अपने घर में खेल रहा था I इसी दौरान हर्ष का पैर जंगली सूअर मारने वाले बम पर पैर पर गया I बम पर हर्ष का पैर पड़ते ही वह ब्लास्ट कर गया I इस दौरान वह बुरी तरह गंभीर हो गया I परिजनों ने घायल हर्ष को इलाज के लिये सीएचसी लाये जहां प्राथमिक उपचार बाद उसे रेफर कर दिया गया I इधर डॉ रामानन्द कुमार ने बताया की घायल की स्थिति गंभीर देख उसे रेफर कर दिया गया है I इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की पुलिस जांच पड़ताल में कर रही हैं I

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।