ऑनलाइन नामांकन को लेकर शुरू हुई कवायद
भागलपुर में टीएमबीयू में स्नातक सेमेस्टर-1 (सत्र: 2025-29) के लिए ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार ने बैठक के बाद इसे लेकर आवश्यक कदम उठाए हैं। नामांकन...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में स्नातक सेमेस्टर-1 (सत्र : 2025-29) में ऑनलाइन नामांकन होगा। इसके लिए कवायद तेज कर दी गई है। डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार ने शिक्षा विभाग में हुई बैठक के बाद मिले दिशा-निर्देश पर काम शुरू कर दिया है।
नामांकन प्रक्रिया यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम (यूएमआईएस) की एजेंसी के माध्यम से होगी। इसके लिए कई एजेंसी ने नामांकन लेने संबंधी डेमो दिखाया है। जो डेमो दिखाया गया था, उसमें कुछ सामग्री जोड़नी थी। उसे एजेंसी को कहा गया था। डीएसडब्ल्यू ने कहा कि नामांकन शेड्यूल एजेंसी तय होने के बाद ही जारी किया जा सकेगा। तब तक बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट का अंक पत्र भी स्कूल-कॉलेजों में उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा कि विवि जब एजेंसी तय कर लेगी तो शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।