जमुई : नहाने गए बच्चे की तालाब में डूब कर मौत
जमुई में 8 वर्षीय अमित कुमार की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वह परसामा गांव के मुकेश यादव का पुत्र था। पानी की कमी के कारण वह दोस्तों के साथ नहाने गया था। गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस...

जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि तालाब में नहाने गए 8 वर्ष का बच्चा अमित कुमार की डूबने से मौत हो गई। अमित कुमार परसामा गांव के मुकेश यादव का छोटा पुत्र था। पिछले दो दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण पानी की किल्लत हो गई थी। इसी बीच अमित अपने दोस्तों के साथ नहाने तालाब में चला गया नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई। लोगों ने जब उसे बाहर निकाला तो मृत पाया गया। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस अंचलाधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने सरकारी मदद देने का आश्वासन दिया। अमित की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। बता दें कि एक दिन पूर्व शुक्रवार को खैरा थाना अंतर्गत गम्हरिया गांव के जाफर अंसारी की नदी में डूब कर मौत हो गई थी। उस मामले में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था। बालू घाट पर लगे दो ट्रैकों को आग के हवाले कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।