Murder or Suicide Investigation Launched in the Death of Married Woman Sangita in Fatehpur फतेहपुर में विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMurder or Suicide Investigation Launched in the Death of Married Woman Sangita in Fatehpur

फतेहपुर में विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार

फोटो -मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर मारपीट कर हत्या करने का लगाया है

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 12 April 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
फतेहपुर में विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार

फतेहपुर थाना क्षेत्र के समदा गांव में विवाहिता संगीता की हत्या कर दी गई है। मायके वालों ने ससुराल परिवार पर पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका के पिता ने फतेहपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है। ससुराल परिवार व गांव वालों का कहना है कि विवाहिता ने पति से झगड़ा करने बाद गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हालांकि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदु पर जांच कर रही है। संगीता को कमरे बंद कर मारपीट कर हत्या करने का लगाया आरोप

मृतका के पिता महावीर मांझी ग्राम-बारा भीटिया, थाना-वजीरगंज ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि वह अपनी बेटी संगीता (26) की शादी आठ साल पहले फतेहपुर थाना क्षेत्र के समदा गांव के दुर्जन मांझी के पुत्र छोटू मांझी के साथ की थी। उसे शुक्रवार को दस बजे जानकारी हुई कि उसकी बेटी को ससुराल वालों ने मिलकर घर में बंद कर काफी बेरहमी से मारपीट की है। उसे जख्मी हालत में इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया में भर्ती कराया है। इसके बाद वे लोग संगीता को देखने जा ही रहे थे कि खबर मिली कि उसकी बेटी संगीता की मौत हो गई है। मृतका के पिता ने कहा कि संगीता के पति, भैंसुर, देवर, गोतनी, सास व ननद ने मिलकर घर का दरवाजा बंद कर उसकी बेटी को काफी बेरहमी से इतना मारपीट की कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

पति से विवाद के बाद घर में ही संगीता ने लगा ली फांसी

संगीता की मौत मामले में ससुराल वालों और ग्रामीणों ने बताया कि संगीता देवी ने पति के साथ विवाद होने के बाद अपने कमरे में ही गले में फांसी लगा ली। उसका पति छोटू ने जब पत्नी को फंदे लटका देखा तो उसने फंदे को काटकर उसे नीचे उतारा और इलाज कराने के लिए गया ले गया। गया में ग्लोबल हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई। ससुराल वालों और ग्रामीणों ने कहा कि संगीता के मायके वालों द्वारा हत्या का लगाया जा रहा आरोप पूरी तरह से गलत व निराधार है। उन्हें इसमें फंसाया जा रहा है।

हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदु पर की जा रही जांच

घटना की खबर मिलते ही पुलिस रात में ही समदा गांव पहुंची और मामले की जांच। इसके बाद विवाहिता के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया भेजा दिया गया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। अब तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या है या आत्महत्या यह स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि दोनों बिंदु पर जांच की जा रही है। फिलहाल इस मामले में मृतका के पति छोटू मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें आगे की कार्रवाई की जा रही है।

प्रशांत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, फतेहपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।