गेहूं की फसल पर गिरी हाई वोल्टेज लाइन, फसल जली
Lakhimpur-khiri News - पलिया कोतवाली क्षेत्र के मुंजहा नंबर चार में हाई वोल्टेज लाइन के तार टूटने से गेहूं की फसल जल गई। आधा एकड़ गेहूं की फसल आग की चपेट में आकर नष्ट हो गई। बिजली विभाग ने घटना के बाद आग पर काबू पाया। जेई...

पलिया कोतवाली क्षेत्र मुंजहा नंबर चार में गेहूं के खेत के ऊपर से गई हाई वोल्टेज लाइन के तार टूटकर गिरने से गेहूं की फसल जल गई। करीब आधा एकड़ गेहूं की फसल आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गई। शनिवार की रात मुंजहा गांव में बिजली नहीं आई थी। रविवार को सुबह जैसे ही बिजली आई वैसे ही टूटी हुई लाइन से हुई चिंगारी की चपेट में गेहूं का खेत आ गया और आधा एकड़ गेहूं फसल बर्बाद हो गई। हालांकि लोगों का कहना है कि उक्त जमीन वन विभाग की है जिस पर ग्रामीण गेहूं की फसल बो लेते हैं। बिजली विभाग से फोन पर लाइन कटवाने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस बारे में जेई गिरीश कुमार ने बताया कि लाइट तो है नहीं तो फिर गेहूं कैसे जल गया और तार की लाइन कैसे टूटकर गिर गई। हालांकि मामले को दिखवाता हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।