Motorcyclist Injured in Accident on National Highway 23 Near Charghi Ghati अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार घायल, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsMotorcyclist Injured in Accident on National Highway 23 Near Charghi Ghati

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार घायल

पेटरवार में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 36 वर्षीय बाइक सवार नेताराम बेदिया घायल हो गया। यह घटना सोमवार रात करीब 10 बजे हुई। युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 22 April 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार घायल

पेटरवार, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार-रामगढ़ पथ पर थाना क्षेत्र के चरगी घाटी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक नेताराम बेदिया(36 वर्ष) घायल हो गया। यह घटना सोमवार की रात्रि करीब 10 बजे की है। घायल युवक को 108 एम्बुलेंस के सहयोग से पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां रात्रि ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राहुल प्रियदर्शी ने प्राथमिक उपचार की। इस घटना में उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों पर चोट लगी थी। बताया जाता है कि रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के बबलौंग गांव निवासी नेताराम बेदिया सोमवार की रात्रि में पेटरवार से बाइक पर सवार होम अपने घर लौट रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया जिसके कारण उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।