New Animal Health Center in Noida to Launch Lab Services for Pets कुत्ते-बिल्लियों के एक्सरे की सुविधा मिलेगी, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNew Animal Health Center in Noida to Launch Lab Services for Pets

कुत्ते-बिल्लियों के एक्सरे की सुविधा मिलेगी

पशु स्वास्थ्य केंद्र में लैब की व्यवस्था की 27 अप्रैल से इसकी शुरुआत की

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 22 April 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
कुत्ते-बिल्लियों के एक्सरे की सुविधा मिलेगी

पशु स्वास्थ्य केंद्र में लैब की व्यवस्था की 27 अप्रैल से इसकी शुरुआत की जाएगी

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-135 में बने पशु स्वास्थ्य केंद्र में अब नई सुविधाएं मिलेंगी। यहां लैब की व्यवस्था की गई है। पहली बार नोएडा के इस केंद्र पर कुत्ते-बिल्लियों के लिए एक्सरे की सुविधा मिलेगी। इन सुविधाओं की शुरुआत 27 अप्रैल से होने जा रही है।

पहले दिन 27 अप्रैल को इस सेंटर में कुत्ते, बिल्लियों और बंदरों के लिए मुफ्त हेल्थ चेकअप, टीकाकरण, खून की जांच की सुविधा मिलेगी। यह नोएडा का पहला पशु स्वास्थ्य केंद्र होगा, जिसकी खुद की लैब होगी। नोएडा प्राधिकरण के माध्यम से सेक्टर-135 में शिवालय एनिमल वेलनेस सेंटर शुरू होगा। सड़क पर रहने वाले जानवरों की देखभाल और इलाज के लिए इसकी शुरुआत की गई है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इसमें इमरजेंसी ट्रीटमेंट, रोजमर्रा के इलाज, छोटी सर्जरी और कुत्ते-बिल्लियों के लिए मुफ्त में रेबीज का टीका लगाने की सुविधा है। इस सेंटर के शुरुआत वाले दिन मुफ्त हेल्थ चेकअप, टीकाकरण, खून की जांच, डाइट और हेल्थ काउंसलिंग होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।