Minister Shilpi Neha Tirkey Distributes Compensation and Sewing Machines in Chanho and Mandar कृषि मंत्री ने 1319 लाभुकों के बीच बांटे 58.68 लाख मुआवजे, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMinister Shilpi Neha Tirkey Distributes Compensation and Sewing Machines in Chanho and Mandar

कृषि मंत्री ने 1319 लाभुकों के बीच बांटे 58.68 लाख मुआवजे

कृषि पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने चान्हो और मांडर प्रखंड में दुर्घटना और आपदा से मृत आश्रितों को मुआवजा राशि वितरित की। उन्होंने फसल क्षति के लिए 58 लाख रुपये के चेक दिए और विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 22 April 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
कृषि मंत्री ने 1319 लाभुकों के बीच बांटे 58.68 लाख मुआवजे

चान्हो/मांडर, प्रतिनिधि। कृषि पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मंगलवार को चान्हो और मांडर प्रखंड में दुर्घटना तथा आपदा से मृत आश्रितों के बीच मुआवजा राशि का वितरण किया गया। उन्होंने चान्हो प्रखंड में फसल क्षति और ओलावृष्टि के 1319 लाभुकों के बीच 58 लाख 68 हजार 915 रुपये के सांकेतिक चेक का वितरण किया। वहीं सड़क दुर्घटना में मृत चार अलग-अलग आश्रितों को एक लाख रुपये, वज्रपात से मृत व्यक्ति के एक आश्रित को चार लाख रुपये और कुएं में डूबने से मृत के एक आश्रित को चार लाख रुपए का चेक मंत्री ने दिया। वहीं चान्हो में 36 और मांडर प्रखंड में महिला समूह की 40 सदस्यों के बीच सिलाई मशीन का वितरण भी किया। मंत्री ने कहा कि महिला समूह से जुड़कर महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं और स्वावलंबी बन रही हैं। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने का आह्वान किया। मौके पर पीसीसी डेलीगेट दिलीप सिंह, मो इश्तियाक, इरशाद खान, समाजसेवी अजीत सिंह, जावेद खान, यास्मीन अंसारी, मांडर सीओ चंचला कुमारी, मांडर प्रमुख फिलिप सहाय एक्का, उप प्रमुख अमानत अंसारी, अंकिता कुमारी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।