Thana Divas Celebrated at Jaridih Police Station Four Cases Resolved जरीडीह में थाना दिवस में चार मामलों का हुआ निष्पादन, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsThana Divas Celebrated at Jaridih Police Station Four Cases Resolved

जरीडीह में थाना दिवस में चार मामलों का हुआ निष्पादन

जैनामोड़ के जरीडीह थाना परिसर में मंगलवार को थाना दिवस मनाया गया। इस दौरान आठ लोगों ने आवेदन दिए, जिनमें से चार मामलों का मौके पर निष्पादन किया गया। सीओ प्रणव ऋतुराज ने अन्य चार मामलों को अगली बैठक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 22 April 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
जरीडीह में थाना दिवस में चार मामलों का हुआ निष्पादन

जैनामोड़। जरीडीह थाना परिसर में मंगलवार को थाना दिवस मनाया गया। इस दौरान सीओ प्रणव ऋतुराज, एसआई हितनारायण महतो सीआई प्रेम कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान विभिन्न गांव से आये आठ लोगो ने आवेदन देकर निष्पादन की मांग की। आवेदन के आलोक में दोनो पक्ष की बात सुनने के बाद चार मामले का निष्पादन मौके पर कर दिया गया। निष्पादन मामले में सरायबिंदा लोलो मांझी बनाम श्रीकांत सोरेन, तेतरियाडीह गांव के श्रवण गुप्ता बनाम भोला सिंह, तेतरियाडीह के डा. सुब्रा रानी बनाम योगेन्द्र प्रजापति के बीच का मामला निष्पादन किया गया। सीओ श्री ऋतुराज ने कहा कि अन्य चार मामला भुमी मापी के संबंध में होने के कारण राजस्व कर्मचारी व सीआई को जमीन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया अगले थाना दिवस में पुनः मामला को रखा जायेगा। इस मौके पर थाना के अन्य पदाधिकारी ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।