नस्लवादी विवाद पर यूट्यूबर एल्विश को फटकार; NCW दफ्तर पहुंच मांगी माफी; क्या है मामला?
- महिला आयोग ने एल्विश को मिस अरुणाचल और बिग बॉस 18 की प्रतियोगी चुम दरांग के खिलाफ कथित नस्लवादी और अपमानजनक टिप्पणी को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया था। एल्विश ने कहा कि जिन लोगों को मेरी बात का बुरा लगा है मैं उनसे माफी मांगता हूं।

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता एल्विश यादव ने दिल्ली के राष्ट्रीय महिला आयोग के दफ्तर में जाकर माफी मांगी है। महिला आयोग ने एल्विश को मिस अरुणाचल और बिग बॉस 18 की प्रतियोगी चुम दरांग के खिलाफ कथित नस्लवादी और अपमानजनक टिप्पणी को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया था। एल्विश ने कहा कि जिन लोगों को मेरी बात का बुरा लगा है मैं उनसे माफी मांगता हूं।
एल्विश का नाम अक्सर विवादों में घिरा रहता है। यह मामला तब सामने आया था जब एल्विश ने बिग बॉस 18 के प्रतियोगी रजत दलाल के साथ एक पॉडकास्ट में चुम दरांग के ऊपर नस्लवादी टिप्पणी की थी। एल्विश ने चुम दरांग के नाम, जातीयता और उनकी फिल्म गंगूबाई काठियाबाड़ी में निभाए गए रोल को लेकर मजाक उड़ाया था।
राष्ट्रीय महिला आयोग के दफ्तर से बाहर निकलकर एल्विश ने कहा कि चुम वाले मामले में बहुत लोगों को मेरा इंटेशन समझ नहीं आया है। उन लोगों को लगा है कि मैंने कुछ गलत ही बोला है। एल्विश ने कहा कि मैं भी मानता हूं कि अगर लोगों को गलत लगा है तो जाहिर है कि मैंने कुछ गलत ही बोला होगा। इसके लिए मैंने अंदर जाकर माफी मांगी है। किसी को गलत बोलने या घृणा करने का मेरा कोई इरादा नहीं है। इसलिए इस बात से जिसे भी बुरा लगा हो, मैं उन लोगों से माफी मांगता हूं।
एल्विश यादव ने पॉडकास्ट के दौरान चुम दरांग और करणवीर मेहरा के ऊपर विवादित टिप्पणी की थी। एल्विश ने कहा, करणवीर को पक्का कोविड था, क्योंकि चुम किसको पसंद आती है भाई? इतना टेस्ट खराब किसका होता है? इसके बाद एल्विश ने कहा कि चुम के तो नाम में ही अश्लीलता है। नाम चुम और काम गंगूबाई काठियाबाड़ी में किया है।
विवादित टिप्पणी पर चुम दरांग ने भी कड़ा जवाब दिया था। चुम ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, किसी की पहचान और नाम का अपमान करना मजाक नहीं है। किसी की उपलब्धि का मजाक उड़ाना हंसी मजाक नहीं है। हमें हास्य और नफरत के बीच रेखा खींचने का समय आ गया है।
एएनआई के इनपुट भी शामिल हैं।