There was a fierce fight in Amrapali Laser Valley Society of Greater Noida, know the reason जमकर बरसे लाठी-डंडे और लात-घूंसे; ग्रेटर नोएडा की ये सोसाइटी क्यों बन गई अखाड़ा?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़There was a fierce fight in Amrapali Laser Valley Society of Greater Noida, know the reason

जमकर बरसे लाठी-डंडे और लात-घूंसे; ग्रेटर नोएडा की ये सोसाइटी क्यों बन गई अखाड़ा?

  • ग्रेटर नोएडा की एक हाईप्रोफाइल सोसाइटी में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में रेजिडेंट और गार्ड के बीच जमकर लाठी-डंडे और लात घूंसे चलने की खबर है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाTue, 22 April 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
जमकर बरसे लाठी-डंडे और लात-घूंसे; ग्रेटर नोएडा की ये सोसाइटी क्यों बन गई अखाड़ा?

ग्रेटर नोएडा की एक हाईप्रोफाइल सोसाइटी में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो आम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी का बताया जा रहा है, जहां जमकर लाठी-डंडे और लात घूंसे चले। सोसाइटी के अखाड़ा बनने की वजह बिना स्टीकर वाली गाड़ी की एंट्री को बताया जा रहा है। बात इतनी बढ़ी कि दो पक्षों में जमकर मारपीट तक की नौबत आ गई।

जानकारी के अनुसार, हाईप्रोफाइल सोसाइटी के एक रेजीडेंट अपनी गाड़ी से परिसर में जाना चाहते थे, लेकिन उनकी कार पर एंट्री से जुड़ा हुआ स्टीकर नहीं लगा था। इसके चलते गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया। इस बात पर दोनों पक्ष में बहस होने लगी और बात बढ़ गई। बात इतनी बिगड़ गई कि रेजीडेंट ने सिक्योरिटी इंचार्ज पर हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें:नोएडा में गरजा बुलडोजर, खाली कराई गई 110 बीघा जमीन; कीमत 115 करोड़
ये भी पढ़ें:MP: 3 बच्चों की मां भतीजे संग फरार; नकदी और जेवरात भी ले उड़ी- पति पहुंचा थाने

वायरल हो रही वीडियो में दिखाई देता है कि सोसाइटी के गेट पर एक कार खड़ी है। और वहां मौजूद लोग एक दूसरे को लाठियों से मार रहे हैं। इनमें कुछ लोग सादा कपड़े पहने हुए तो वहीं कुछ सिक्योरिटी गार्ड के कपड़ों में थे। हाथों में लंबे-लंबे डंडे लिए हुए लोग एक-दूसरे पर बुरी तरह बरसाते दिखाई दिए। वीडियो में कुछ लड़कियां भी मारपीट करती हुई दिखाई दीं। वीडियो के अंत में सोसाइटी के गेट पर खड़ी गाड़ी जा चुकी थी।

घटना के बाद सोसाइटी इंचार्ज तेजपाल ने थाना बिसरख में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि हमने धारा 115, 352 और 352(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें:स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने इंजीनियर को पीटा, 11लाख की बाइक तोड़ी; AI ने की पहचान