Madhauganj Lavanya Patel Excels in Postal Department s Dindayal Sparsh Scheme Exam दीनदयाल स्पर्श योजना में छात्रा ने बाजी मारी, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsMadhauganj Lavanya Patel Excels in Postal Department s Dindayal Sparsh Scheme Exam

दीनदयाल स्पर्श योजना में छात्रा ने बाजी मारी

Hardoi News - माधौगंज में डाक विभाग की दीन दयाल स्पर्श योजना के तहत परीक्षा आयोजित की गई। लखनऊ पब्लिक स्कूल की छात्रा लावण्या पटेल ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। हरदोई के निरीक्षक प्रदीप कुमार पाण्डेय...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 22 April 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
दीनदयाल स्पर्श योजना में छात्रा ने बाजी मारी

माधौगंज। डाक विभाग की ओर से दीन दयाल स्पर्श योजना के तहत परीक्षा कराई गई। इसमें लखनऊ पब्लिक स्कूल की छात्रा लावण्या पटेल ने बेहतर अंक हासिल कर सफलता हासिल की। हरदोई के डाकघर पश्चिमी निरीक्षक प्रदीप कुमार पाण्डेय ने छात्रा को प्रमाण पत्र समेत संस्था की ओर से निर्धारित 6000 रूपए प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किए। उन्होंने शिक्षक पवन कुमार सिंह समेत विद्यालय के प्रधानाचार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि विभाग की ओर से विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का संचालन किया जाता है। इससे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को खुद को मजबूत करने का अवसर मिलता है। प्रधानाचार्य केके शर्मा ने छात्रा का उत्साहवर्धन करते हुए स्कूली बच्चों को प्रतिस्पर्धापूर्ण प्रतियोगिताओं में अव्वल आने के लिए जागरूक किया। होनहार छात्रा के पिता नीतीश कुमार को सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूली शिक्षक, शिक्षिका अभिभावक व स्टॉफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।