Train Accident Averted at Nirmali Station OHES Malfunction Causes Train Standstill सुपौल : ट्रेन का ओएचई टूटा, ट्रैक पर कई घंटों से खड़ी है ट्रेन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTrain Accident Averted at Nirmali Station OHES Malfunction Causes Train Standstill

सुपौल : ट्रेन का ओएचई टूटा, ट्रैक पर कई घंटों से खड़ी है ट्रेन

निर्मली रेलवे स्टेशन के पास तिलयुगा नदी पुल के समीप लहेरियासराय सहरसा पैसेंजर ट्रेन का ओएचई पाटों में गड़बड़ी के कारण टूट गया। इससे ट्रेन ट्रैक पर खड़ी हो गई, लेकिन किसी हताहत की सूचना नहीं मिली।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 23 April 2025 05:48 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : ट्रेन का ओएचई टूटा, ट्रैक पर कई घंटों से खड़ी है ट्रेन

निर्मली, एक संवाददाता। निर्मली रेलवे स्टेशन से करीब एक किलोमीटर पूरब तिलयुगा नदी पुल के पास लहेरियासराय सहरसा पैसेंजर ट्रेन का ओएचई पाटों के गड़बड़ी के कारण टूट गया। वही ट्रैक के ऊपर लगे 25 केवीए बिजली तार का हैंगर भी टूट गया। जिससे ट्रेन ट्रैक पर ही खड़ा हो गया। हालांकि हादसे में किसी भी प्रकार की हताहत की सूचना नहीं है। रेल विभाग की माने तो लहेरियासराय सहरसा पैसेंजर ट्रेन का ओएचई पाटों में गड़बड़ी के कारण बिजली तार में फंसकर टूट गया। हां सर करीब 9:00 बजे सुबह की बताई जा रही है। गाड़ी संख्या 63379 जो लहरिया सराय से चलकर निर्मली होते हुए सहरसा जा रही थी निर्मली रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुलकर करीब 1 किलोमीटर पूर्व तिलयुगा के पास अचानक ट्रेन का ओएचई पाटों में गड़बड़ी हो गई और ट्रैक पर लगे बिजली तार में फंसकर टूट गया। जिससे बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गए। हादसे की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। इसके बाद करीब 11 बजे टीआरडी विभाग के टेक्नीशियन घटनास्थल पर पहुंचकर ओएचई के मरम्मत कार्य में जुट गए है। उधर ट्रैक पर ट्रेन में गड़बड़ी आ जाने के कारण निर्मली दरभंगा एवं निर्मली सरायगढ़ रेलवे ट्रैक पर तत्काल ट्रेन परिचालन प्रभावित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।