Weather Update Humidity Rises with Partial Clouds in Bhagalpur Rain Forecast Ahead आंशिक बदरी से सूरज की आंच खत्म, उमस से निकला पसीना, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsWeather Update Humidity Rises with Partial Clouds in Bhagalpur Rain Forecast Ahead

आंशिक बदरी से सूरज की आंच खत्म, उमस से निकला पसीना

भागलपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने से गर्मी के मुकाबले उमस बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से गुरुवार के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस और...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 19 May 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
आंशिक बदरी से सूरज की आंच खत्म, उमस से निकला पसीना

भागलपुर, वरीय संवाददाता। आंशिक रूप से बादल छाए तो सूरज अधिकांश समय बादलों की ओट में ही छिपे रहे। वहीं पूर्वी हवा दिन भर बंगाल की खाड़ी से नमी लाती रही। इससे गर्मी से ज्यादा उमस ने लोगों के पसीने निकाल दिये। दोपहर बाद करीब एक बजे मौसम का मिजाज बिगड़ा तो लगा बारिश होगी। लेकिन 12 से 14 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से बही हवा से गर्मी से राहत मिल गई, लेकिन बारिश नहीं हुई। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो सोमवार से गुरुवार के बीच आंशिक बदरी के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी पड़ने का अनुमान है।

1.3 डिग्री सेल्सियस उछला दिन का पारा, आधा डिसे चढ़ा न्यूनतम तापमान बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 1.3 डिग्री सेल्सियस उछल गया तो वहीं दूसरी तरफ रात का पारा आधा डिग्री सेल्सियस तक कम हो गया। रविवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से क्रमश: 2.9 डिग्री सेल्सियस व 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे 70 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक कम होकर 56 प्रतिशत पर आ गई। वहीं बीते 24 घंटे में 8.3 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पछुआ बही। आज से चार दिन तक गरज के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार से 22 मई के बीच आंशिक बदरी के बीच एक से दो चरण में हल्की बूंदाबांदी या फिर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है। इस दौरान दिन एवं रात के तापमान में आधे से एक डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने का अनुमान है। जबकि इस दौरान आठ से दस किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पूर्वी हवा बहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।