भागलपुर : राष्ट्रीय सिख संगत के जत्था का हुआ स्वागत
भागलपुर में राष्ट्रीय सिख संगत का जत्था पटना साहिब स्थित हरमंदिर तख्त के दर्शन के लिए ट्रेन से आया। गुरुद्वारा समिति और आरएसएस के सदस्यों ने स्टेशन पर जत्थे का स्वागत किया और पिछले 20 वर्षों से जत्थे...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 20 March 2025 12:05 PM

भागलपुर। राष्ट्रीय सिख संगत का जत्था ट्रेन से भागलपुर के रास्ते पटना साहिब स्थित हरमंदिर तख्त का दर्शन करने जा रही है। इस जत्थे का भागलपुर में गुरुद्वारा समिति एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सदस्यों ने स्टेशन पर स्वागत किया। सदस्यों ने बताया कि हरेक बार जत्थे को भोजन देने का काम समिति द्वारा किया जाता है। पिछले 20 सालों से ऐसा होता रहा है। सदस्यों ने गुरुवार को इन लोगों का अभिनंदन और स्वागत करते हुए विदा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।