Bihar cm nitish kumar pragati yatra in lakhisarai प्रगति यात्रा में CM नीतीश 444 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास, इस जिले में ट्रैफिक रूट भी बदला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar cm nitish kumar pragati yatra in lakhisarai

प्रगति यात्रा में CM नीतीश 444 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास, इस जिले में ट्रैफिक रूट भी बदला

  • CM नीतीश संग्रहालय के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पास रहे पंचायत सरकार भवन में ई लाइब्रेरी, खेल मैदान का उद्घाटन एवं विभिन्न विभागों के योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से ही अशोकधाम पहुंचेंगे जहां शिवगंगा के शिलान्यास करेंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान टीम, लखीसरायThu, 6 Feb 2025 07:41 AM
share Share
Follow Us on
प्रगति यात्रा में CM नीतीश 444 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास, इस जिले में ट्रैफिक रूट भी बदला

प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को लखीसरायवासियों को बड़ी सौगात देंगे। सीएम के द्वारा 20 विभाग के 444.96 करोड़ के योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। सीएम के प्रगति यात्रा के कार्यक्रम को जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। सीएम बालगुदर स्थित पेट्रोल पंप के पास बने हेलीपैउ पर पहुंचेंगे। उसके बाद सड़क मार्ग से संग्रहालय पहुंचेंगे।

संग्रहालय के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पास रहे पंचायत सरकार भवन में ई लाइब्रेरी, खेल मैदान का उद्घाटन एवं विभिन्न विभागों के योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से ही अशोकधाम पहुंचेंगे जहां शिवगंगा के शिलान्यास करेंगे। इसके सीएम लखीसराय रेलवे स्टेशन के पास किऊल नदी के किनारे किऊल नदी पर बनने वाले आरसीसी पुल का शिलान्यास करेंगे। यहां से जिला अतिथि गृह पहुंचेंगे जहां विश्राम के बाद समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में लखीसराय एवं शेखपुरा के पदाधिकारियों साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

ये भी पढ़ें:बिहार में फर्जी सर्टिफिकेट पर लेक्चरर बनने का बड़ा खेल उजागर, मचा हड़कंप

इन योजनाओं का होना है शिलान्यास और उद्घाटन

सीएम के 66 योजनाओं का शिलान्यास एवं 117 योजनाओं का होगा उद्घाटन किया जाना है। सीएम के द्वारा 2.37 करोड़ से ग्रामीण विकास विभाग के 16 योजनाओं का उद्घाटन एवं तीन योजनाओं का शिलान्यास, 21.60 करोड़ से शिक्षा विभाग के 07 योजनाओं का उद्घाटन एवं 07 योजनाओं का शिलान्यास, 3.35 करोड़ से पंचायती राज विभाग के 26 योजनाओं का उद्घाटन एवं 06 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

इसके अलावा 18.79 करोड़ से ग्रामीण कार्य विभाग के 16 योजनाओं का उद्घाटन, 1.29 करोड़ से कृषि विभाग के 12 योजनाओं का उद्घाटन एवं 12 योजनाओं का शिलान्यास, 259.40 करोड़ से पथ निर्माण विभाग के 05 योजनाओं का शिलान्यास, 12.53 करोड़ से समाज कल्याण विभाग के 01 योजनाओं का उद्घाटन एवं 02 योजनाओं का शिलान्यास, 59.86 करोड़ से नगर विकास एवं आवास विभाग के 06 योजनाओं का उद्घाटन एवं 09 योजनाओं का शिलान्यास, 02.78 करोड़ से श्रम संसाधन विभाग के 01 योजनाओं का उद्घाटन, 0.18 करोड़ से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग समेत कई अन्य योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बिहार में क्यों घट गई हज यात्रा पर जाने वालों की संख्या, क्या बोले CEO

ट्रैफिक प्लान कई रूटों पर रहेगा प्रतिबंध

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लखीसराय में ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। यातायात डीएसपी अजय कुमार व प्रभारी रोहित कुमार ने सभी जगहों का अवलोकन कर कार्य की समीक्षा किया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ मार्गों पर वाहनों की आवाजाही मनकटठा पेट्रोल पंप से टोल गेट, रेलवे ओवरब्रिज से कर्पूरी ठाकुर चौक, जमुई मोड़ से लखीसराय रेलवे स्टेशन तक, विद्यापीठ चौक से शहीद द्वार तक वाहनों का प्रवेश समय के अनुसार प्रतिबंधधित रहेगा।

इसके लिए प्रतिनियुक्त पुलिस को दिशा निर्देश दिया गया। वहीं परीक्षा देने वाले छात्र अपने एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र तक जा सकते हैं। आरक्षित रेलवे टिकट धारक यात्रियों और स्थानीय निवासियों को पैदल जाने की अनुमति मिलेगी। विद्यापीठ चौक से शहीद द्वार तक स्टेशन की ओर परीक्षार्थी वाहन लगाकर केन्द्र पर जा सकते है।

ये भी पढ़ें:शराब छिपाने के लिए रखे ड्राम में गिर बच्चे की मौत, शराबबंदी वाले बिहार में कांड

● विद्यापीठ चौक से शहीद द्वार तक वाहनों का प्रवेश समय के अनुसार रहेगा प्रतिबंधित

● यातायात डीएसपी व प्रभारी ने सभी जगहों का अवलोकन कर कार्य की समीक्षा की

मुख्यमंत्री के दौरे के प्रमुख कार्यक्रम स्थल

मुख्यमंत्री इस दौरान छह महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा करेंगे। जिसमें मनकटठा के पास हेलिपैड से उतरने के बाद आगत अतिथियों के लिए बनाए गए घेरा में ठहरे लोगों से मिलेगे। वहां से संग्रहालय लोकार्पण और अवलोकन उपरांत बालगुदर टीला का निरीक्षण के बाद दो मीनट को शार्ट फिल्म देखेंगें। पंचायत भवन परिसर मेें विभागीय स्टॉल और योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास होगा जहां 12 विभाग के स्टाल में सबसे पहले जीविका तो सबसे अंत में आईसीडीएस का अवलोकन करेंगें।

विशेष कारकेड की सुरक्षा

मुख्यमंत्री के कारकेड की सुरक्षा भी विशेष रूप से की गई। कारकेड में सबसे आगे वार्निंग कार होगी, उसके पीछे पायलट कार, उसके बाद वीआईपी गाड़ियां, तीन एस्कॉर्ट गाड़ियां, जिला प्रशासन की गाड़ियां भी कारकेड का हिस्सा में शामिल रहेगा।

ये भी पढ़ें:रसोई घर में मुंह के बल गिरे पड़े थे, पटना में आयकर कर्मी की संदिग्ध मौत