सड़क हादसे में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत
सड़क हादसे में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौतसड़क हादसे में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौतसड़क हादसे में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौतसड़क हादसे में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत

सड़क हादसे में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत 12 फरवरी को बरबीघा के माउर के पास हुई थी दुर्घटना मृतक सरमेरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर का था रहने वाला फोटो बरबीघा मौत : सदर अस्पताल में गुरुवार को शोकाकुल मृतक का परिवार । सरमेरा, निज संवाददाता। सरमेरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव में सड़क हादसे में घायल एक युवक की दो महीने 12 दिनों बाद इलाज के दौरान मौत हो गई । मृतक इसी थाना क्षेत्र के छोटेलाल प्रसाद के 42 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार था। परिवार वालों ने बताया कि किसी काम से पिछले 12 फरवरी को बरबीघा थाना क्षेत्र के माउर गांव गया था।। इसी दौरान सड़क पर बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा था । डॉक्टरों ने हालात में सुधार नहीं होने पर हाथ खड़ा कर दिया है । इसके बाद चार दिन पहले उसे घर लेकर परिवार वाले आ गये। गुरुवार को उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। बरबीघा थाना में पूर्व में मामला दर्ज कराया गया था। परिवार वालों का बयान लेकर संबंधित थाना को भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।