अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम का विरोध, बैरंग लौटी
अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम का विरोध, बैरंग लौटी अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम का विरोध, बैरंग लौटी

अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम का विरोध, बैरंग लौटी परवलपुर, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इसके कारण कार्रवाई अधूरी रह गई। हाइकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। लेकिन, स्थानीय निवासियों के आक्रोश के चलते अधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ा। सीओ मोहित सिन्हा ने बताया कि पानी टंकी मोहल्ले में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को लेकर याचिका दायर की गई थी। इसपर हाइकोर्ट ने अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। संबंधित पक्षों को कई बार नोटिस भेजे गये। बावजूद, इसके अतिक्रमण नहीं हटाया गया। बुधवार को प्रशासनिक टीम जब बुलडोजर के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची तो प्रभावित परिवारों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए। विरोध बढ़ता देख प्रशासन को कार्रवाई रोकनी पड़ी और पूरी टीम को लौटना पड़ा। घटनास्थल पर सरकारी कर्मियों और स्थानीय निवासियों के बीच टकराव की स्थिति बन गई। प्रशासन का कहना है कि विरोध कर रहे लोग अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे। जबकि, स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिना पूर्व सूचना के उनके घर उजाड़ने की कोशिश की गई और अधिकारियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। सीओ ने स्पष्ट कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को हर हाल में हटाया जाएगा। सभी अतिक्रमण वाली जमीन को चिन्हित कर लिया गया है। अगली तिथि पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ पुनः कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।